दीपिका पादुकोण पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब दीपिका का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण उल्टे पांव भागती हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को देखकर फैन्स अपना रिएक्शन भी कमेंट्स बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस के साथ कि उन्हें भागना पड़ा उल्टे पांव तो हम आपको बताते हैं कि माजरा क्या है?
दरअसल, दीपिका पादुकोण का नाम उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए दीपिका पादुकोण इंस्टा हैंडल पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। लोगों के बीच काफी पॉपुलर होने के कारण अब इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 30 मिलियन यानि 3 करोड़ हो गई हैं। इस बात से खुश होकर दीपिका ने इंस्टा के एक फीचर बुमरंग का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया है। जिसमें वह पीछे की ओर भागती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका के इस वीडियो को 6.4 मिलियन (6,455,851 व्यूज) बार देखा गया है और कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं।
करियर की बात करें तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार जनवरी 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में देखा गया था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी लीड भूमिका में थें। फिलहाल दीपिका ने अपने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। जबकि रणवीर सिंह की 28 दिसंबर को ‘सिंबा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इसके अलावा वह ‘गली बॉय’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
