काउंटडाउन शुरू हो गया है। टीवी के सबसे चर्चित टीवी शोज में से एक ‘बिग बॉस’ अपने 10वें सीजन के साथ 17 अक्टूबर से टीवी चैनल ‘कलर्स’ पर शुरू होने जा रहा है। शो का ग्रांड प्रीमियर 16 अक्टूबर को होगा और खास बात यह है कि शो के इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पेशल गेस्ट होंगी। दीपिका शो में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म xXx: The Return of Xander Cage का प्रमोशन करने आ रही हैं। कलर्स टीवी से सीईओ ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपिका खुद यह बताती नजर आ रही हैं कि ‘बिग बॉस में शुरू होने जा रही है इंडिया वालों और सेलेब्रिटीज के बीच की जंग, और इस जंग में एक्शन और थ्रिल्स लेकर आ रही हूं मैं।’

https://twitter.com/rajcheerfull/status/785501881804001280

बता दें कि इस बार सलमान खान 7वीं बार बिग बॉस को होस्ट करने जा रहे हैं, और यह पहली बार नहीं है जब दीपिका बिग बॉस में आने जा रही हैं। दीपिका इससे पहले भी एक बार अपनी फिल्म तमाशा को प्रमोट करने के लिए 2015 में शो पर आ चुकी हैं। उस वक्त सलमान और दीपिका ने शो पर काफी मस्ती की थी। शो में दीपिका का आना न सिर्फ शुरूतात में ही शो में जान डाल देगा बल्कि इससे शो को एक अच्छा स्टार्ट मिलेगा। गौरतलब है कि जनसत्ता पहले ही आपको इस यह खबर दे चुका था कि शो के ग्रांड प्रीमियर में दीपिका आ सकती है, लेकिन अब खुद चैनल की ओर से यह बात कंफर्म कर दी गई है। गौरतलब है कि दीपिका और सलमान अब तक एक भी बार एक ही फिल्म में दिखाई नहीं दिए है।

Read Also: शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी की दिल का दौरा पड़ने से मौत!