Chhapaak Full Movie Leaked Online to Download: दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म छपाक शुक्रवार को देशभर में रिलीज कर दी गई है। दीपिका के फैंस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं वहीं अब उनके लिए फिल्म से जुड़ी बुरी खबर आ गई है। रिलीज के दूसरे दिन ही तमिल रॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। पहले दिन फिल्म ने 4 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसी दिन अजय देवगन की तान्हाजी भी रिलीज हुई थी जिसने छपाक से चारगुना कमाई की है।

अब दूसरे दिन लीक से छपाक के मेकर्स को और नकुसान उठाना पड़ सकता है। लोग थिएटर में ना जाकर ऑनलाइन डाउनलोड के साथ देख रहे हैं। बता दें  ‘छपाक’ भारत की 1700 और ओवरसीज की 460 मिलाकर कुल 2160 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। वहीं पहले ही दीपिका के जेएनयू में छात्रों के प्रोटेस्ट में शामिल होने से इस फिल्म को लोग बायकॉट करते नजर आए थे।

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है। दीपिका की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का और विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर अमोल दीक्षित का किरदार निभाया है। फिल्म समीक्षक से लेकर दर्शक तक इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ फिल्म मेकर्स के एक समूह ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था और प्रशासन को इस पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश भी दे चुकी है। लेकिन इसके बाद भी यह वेबसाइट हर रोज नए सर्वर और डोमेन की मदद से फिल्मों को लीक करने का काम कर रही है। यही नहीं इस वेबसाइट ने छपाक के साथ रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म दरबार को भी लीक कर दिया है।