Deepika Padukone, Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बंध चुके हैं। दीपवीर की शादी के बाद अब फैन्स को इनसाइड तस्वीरों और वीडियोज का इंतजार था। अब दीपिका-रणवीर की शादी का पहला वीडियो सामने आ चुका है। जिसे देखने के बाद फैन्स का तस्वीरों को लेकर उत्साह बढ़ गया है। फैन्स वीडियो को देखने के बाद इसे शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं। शादी के वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर-दीपिका शादी की रस्मों को अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा लेक कोमो में हुई आतिशबाजी का वीडियो भी सामने आया है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अभी तक शादी को कोई भी तस्वीर साझा नहीं की है। इसके अलावा शादी में शामिल हुए मेहमानों को भी तस्वीर लेने की इजाजत नहीं थी। लेकिन वेडिंग वेन्यू के दूर से कुछ वीडियोज और तस्वीरें ली गई हैं। जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
दीपवीर के फैन क्लब से वीडियो साझा किया है। जिसमें रणवीर-दीपिका की झलक दिखाई पड़ रही है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दीपवीर की शादी के बाद लेक कोमो में आतिशबाजी की गई थी। धमाकेदार आतिशबाजी का वीडियो भी फैन्स बार-बार देख रहे हैं।
6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका-रणवीर हमेशा के लिए एक-दूसके के हो गए हैं। 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी रचाई। 15 नवंब को सिंधी रिवाजों से शादी करेंगे। कहा जाता है कि दीपिका और रणवीर के बीच साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ से नजदीकियां बढ़ी थीं। फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री शानदार थी। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल हुई थी। दीपिका-रणवीर ने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी दी हैं।


