14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 1 दिसंबर को इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी को होस्ट किया। दीपवीर की इस पार्टी में बॉलवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सारा अली खान, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा, खुशी कपूर, विक्की कौशल, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, मलाइका अरोड़ा, निमरत कौर समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कंगना रनौत को पार्टी का निमंत्रण नहीं दिया गया था। दोनों को पार्टी में न बुलाने की वजह भी सामने आई है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म बेफ्रिके का ऑफर मिला था। हालांकि बाद में इस फिल्म में रणवीर सिंह ने काम किया था। यशराज फिल्म्स और सुशांत के बीच दूरियां बढ़ने का यह मुख्य कारण बताया जा रहा है। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने बाद में कहा था कि उन्हें बेफ्रिके का ऑफर नहीं मिला और इस फिल्म को करने का भी उनका कोई इरादा नहीं था।

सुशांत ने कहा था, ”मैं यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मुझे बेफ्रिके फिल्म का ऑफर नहीं मिला था। मुझे पता है कि यह तय करना आसान था लेकिन परिणाम सामने है लेकिन मेरे पास एक कारण भी है। मुझे फिल्म डिटेक्टिव बियोमकेश बख्शी (2015) ऑफर मिला था। मैंने इसे डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की वजह किया था।” जबकि सुशांत ने फिल्म ‘बेफ्रिके’ के लिए कहा था, ”यदि बेफ्रिके आज के यूथ और इस यूथ के रोमांस को रिप्रेजेंट करती है तो मेरी इसमें दिलचस्पी नहीं थी । मैं न तो इस फिल्म को करने वाला था और न ही इसमें रुचि रखता था।”

कुछ साल पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ पहले सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर हुई थी, हालांकि बाद में इसे रणवीर सिंह ने ही किया। जिसके बाद से ही सुशांत और रणवीर के बीच कोल्ड वार शुरू हो गया था। वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण के बीच अच्छी दोस्ती नहीं है। यह सब साल 2014 से शुरू हुआ था, जब दीपिका को फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था लेकिन उन्होंने कंगना की ‘क्वीन’ के लिए समर्पित किया था। इसके बाद कंगना ने दीपिका को इस बात के लिए जवाब भी दिया था। लेकिन कंगना इस बात से थोड़ी नाराज थी कि दीपिका ने कभी भी उन्हें कॉल कर उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ नहीं की।

deepika padukon, ranveer singh, deepika padukone wedding, deepika padukone ranveer singh wedding, deepika padukone marriage, ranveer singh wedding, ranveer singh marriage, deepika padukone wedding photos, deepika padukone ranveer singh wedding pics, deepika padukone ranveer singh wedding video, deepika padukone ranveer singh wedding photos, deepika padukone marriage pics, deepika padukone wedding pics, ranveer singh wedding video, ranveer singh wedding pics, ranveer singh wedding images, ranveer singh marriage, ranveer singh marriage video, deepika and ranveer marriage, deepika and ranveer wedding, deepika and ranveer marriage video, deepveer wedding
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी मीडिया के लिए पोज दिया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

हालांकि बाद में दोनों एक्ट्रेस के बीच दोस्ती हो गई। कंगना दीपिका की फिल्म पीहू की स्क्रीनिंग का हिस्सा भी बनीं। हालांकि दीपिका कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की स्क्रीनिंग में नहीं पहुंची। इस बात से कंगना काफी अपसेट हो गई थीं। कंगना ने बाद में कहा था, ”मैंने दीपिका को निमंत्रण भेजा लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला। मैं हमेशा से काफी सपोर्टिंव रही हूं लेकिन किसी इंसान से एक ही तरह का व्यवहार जब सामने आता है तो दुख होता है।” जिसके बाद कंगना ने दीपिका को फिल्म की सक्सेज पार्टी का निमंत्रण नहीं भेजा था।

deepika padukon, ranveer singh, deepika padukone wedding, deepika padukone ranveer singh wedding, deepika padukone marriage, ranveer singh wedding, ranveer singh marriage, deepika padukone wedding photos, deepika padukone ranveer singh wedding pics, deepika padukone ranveer singh wedding video, deepika padukone ranveer singh wedding photos, deepika padukone marriage pics, deepika padukone wedding pics, ranveer singh wedding video, ranveer singh wedding pics, ranveer singh wedding images, ranveer singh marriage, ranveer singh marriage video, deepika and ranveer marriage, deepika and ranveer wedding, deepika and ranveer marriage video, deepveer wedding
दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन पार्टी में सजी सितारों की महफिल, शाहरुख, अनुष्का से लेकर कैटरीना तक ने की शिरकत