दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की डेट का ऐलान हो चुका है। दोनों 14-15 नवंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं। दीपिका-रणवीर ने शादी की तारीख की घोषणा सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड शेयर कर की। खास बात यह है कि दोनों ही स्टार्स ने शादी के कार्ड को इंग्लिश के अलावा हिंदी में भी शेयर किया है। हिंदी के कार्ड को लेकर एक तरफ लोग जहां उनकी तारीफ कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ हिंदी की गलतियों को लेकर दीपिका और रणवीर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
दीपिका और रणवीर के द्वारा जारी किए गए हिंदी के कार्ड में दीपिका के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी है। कार्ड में ‘दीपिका’ की जगह ‘दीपीका’ लिखा हुआ है। इसके अलावा ‘कि’ और ‘की’ में भी गलती है। कार्ड में शादी की 14-15 नवंबर को शादी की तारीख लिखी गई है जबकि शादी किसी एक ही तारीख को संभव है। कार्ड में एक अन्य गलती ‘सालो’ और ‘सालों’ की भी है। इन गलतियों को लेकर लोग दोनों एक्टर्स के मजे ले रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- अपने शादी के कार्ड में नाम कौन गलत लिखता है। जबकि अन्य यूजर ने लिखा- दो दिन तक कौन सी शादी होती है। एक यूजर ने तो दोनों को अपने सोशल मीडिया मैनेजर को बाहर निकालने तक की बात कही है। रणवीर और दीपिका ने फैन्स से किया अपना वादा पूरा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर-दीपिका ने कहा था कि शादी के बारे में जैसे ही सब तय होगा वह खुद मीडिया और फैन्स को जानकारी देंगे। शादी के वेन्यू को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि बी-टाउन में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों इटली के लेक कोमो में शादी कर सकते हैं।
देखें लोगों के कमेंट्स-





