हाल ही में दीपिका और रणवीर हिंदुस्तान टाइम्स समिट में नजर आए और वहां मौजूद पत्रकारों ने बॉलीवुड के इस चर्चित कपल से कई मुद्दों के बारे में बात की। शादी के सवालों का जवाब देने के अलावा रणवीर और दीपिका ने तनुश्री और नाना पाटेकर विवाद पर भी अपनी राय रखी। रणवीर सिंह ने इस मामले में बात करते हुए कहा ‘महिलाएं हो या पुरूष, किसी भी व्यक्ति को अगर परेशान किया जाता है तो यह बहुत गलत है। फिर चाहे वो उनके काम करने की जगह हो या फिर वो सार्वजनिक जगह या उनका घर ही क्यों न हो। अगर तनुश्री साथ ऐसा हुआ है तो यह बहुत गलत है। बहुत हिम्मत लगती है इस तरह से अपनी बात को कहने में। इस घटना की मैं निंदा करता हूं। ”

वहीं इस मामले पर दीपिका पादुकोण ने भी बातचीत की और कहा कि ”#मीटू मूवमेंट केवल महिलाओं के लिए नहीं है। यह तो गलत चीजों पर सही की जीत के बारे में है। मुझे लगता है कि किसी के भी साथ इस तरह का भेदभाव या किसी प्रकार का दुर्व्यवहार होता है तो हम लोगों को उस व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए। ये एक महिला या पुरुष, या महिला बनाम पुरुष के बारे में नहीं है। इस वजह से इसे लेकर कन्फ्यूजन मत पालिए।’

गौरतलब है कि दीपिका अपनी अगली फिल्म में ‘एसिड अटैक सर्वाइवर’ का किरदार निभाती नज़र आएंगी।  फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। ये फिल्म इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि इसे खुद दीपिका ही प्रोड्यूस कर रही हैं। वही रणवीर कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी।

इसके अलावा रणवीर की फिल्म गली ब्वॉय भी आ रही है। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। रणवीर सिंह की सिंबा इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी, इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान बनाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर के साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/