सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ये कपल हॉलिडेज पर नजर आ रहा है। अचानक एक फैन इस बॉलीवुड कपल को पहचान लेती है। तभी वह उन दोनों से पूछती है कि क्या वह उनके साथ तस्वीर ले सकती है? इसी के साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है। यह वीडियो इंटरनेट पर सोशल मीडिया के हर प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है पहली नजर में देखते ही बोल रहा है- ‘दोनों साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं।’

दीपिका और रणवीर के फैन्स तो इस वीडियो में रणवीर-दीपिका की जोड़ी पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो फ्लोरिडा का है। यहां पर ये कपल हॉलिडेज पर था। सामने आया है कि जिस महिला फैन ने रणवीर दीपिका का ये वीडियो बनाया इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाली फैन का नाम जैनब खान बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक इस फेमस कपल ने जैनब से हाथापाई की।

दरअसल, एक फोटोग्राफर ने इसी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ऐसे में इस फैन महिला ने उस पोस्ट किए गए वीडियो में अपना कमेंट डाला। कमेंट में जेनब ने लिखा-‘मैंने ही इस वीडियो को शेयर किया था। इस दौरान मुझ पर इनके द्वारा हमला किया गया था। ये बहुत बुरे एक्टर्स हैं।’ फैन आगे कहती हैं- इन्होंने आज अपना एक फैन खो दिया है। अब मेरी नजरों में इनके लिए वह इज्जत नहीं है।’ ऐसे में ये कमेंट पढ़ने के बाद वीडियो शेयर करने वाले उस फोटोग्राफर ने फैन से पूरे वीडियो के बारे में पूछा। तो फैन ने कहा कि ‘इन सेलेब्स के चेहरे कि तरफ देखें उन्होंने मुझसे बदतमीजी की है, मेरे पास इतना वक्त नहीं था कि मैं पूरा वीडियो बना सकूं।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी ऑप्शन में यह वीडियो शेयर किया था, साथ ही इसे कैप्शन भी दिया था। कैप्शन में अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए फैन ने इस कपल की हरकत के बारे में भी बताया। फैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-‘वो लोग काफी गुस्से में आए, सुपर बदतमीजी लोग।’ इस वीडियो को देखने के बाद जहां दीपिका और रणवीर के चाहने वालों के खूब सारे पॉजिटिव कमेंट सामने आए। ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद जेनब को लोगों ने सपोर्ट किया। तो वहीं कुछ लोगों ने जेनब की इस बात को सच नहीं माना और उन्हें दीपिका-रणवीर की पर्सनल लाइफ से दूर रहने की हिदायत दे डाली।

ऐसे निगेटिव कमेंट्स के जवाब में जेनब ने लिखा- मैं उन लोगों का पीछा नहीं कर रही थी। मैं भी उनकी सिर्फ एक फैन थी। मैं भी विकेशन पर आई थी। उन्हें देख कर एक्साइटेड थी। मैंने उनसे वनम्रता से पूछा था -क्या मैं आपके साथ तस्वीर खिंचवा सकती हूं?’ यह पूरा वीडियो न बनाने के बारे में बताते हुए महिला फैन ने कहा कि ‘वह लोग मेरे काफी करीब थे। ऐसे में मैं उनकी ऊंची आवाज से घबरा गई। मैं ऐसी आशा करती हूं कभी आपका सामना भी इन एक्टर्स से हो।’

https://www.jansatta.com/entertainment/