बिग बॉस के हालिया एपिसोड में दीपिका कक्कड़ की सुरभि राणा के साथ लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई के बाद दीपिका काफी इमोशनल हो गई थी। दरअसल बजट टास्क के दौरान सुरभि और दीपिका की बहस शुरू हुई और धीरे धीरे इस बहस में दीपक भी आ कूदे। इस बहस में दीपक और सुरभि एक तरफ हो गए और दीपिका के सेलेब्रिटी स्टेटस पर वार करने लगे। दोनों ने ही दीपिका को कई बार फेक बुलाया।
दीपिका इस लड़ाई के बाद बेहद चिड़चिड़ी हो गई और वॉशरुम में जाकर उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया। वे वहां काफी रोने लगी। दीपिका ने मेघा से बातचीत में बताया कि उन्होंने कभी अपने सेलेब्रिटी स्टेट्स को लेकर घमंड नहीं किया है और वे अगर यहां तक पहुंची हैं तो इसके पीछे उनकी मेहनत और लगन का हाथ है लेकिन इसके बावजूद सुरभि और दीपक जैसे लोग उन्हें बिना वजह ताने मारकर परेशान करते हैं। दीपिका ने ये तक कहा कि उन्हें घर में कभी-कभी भिखारी जैसा फील होता है क्योंकि उन्हें हर चीज़ के लिए दूसरे लोगों पर आश्रित रहना पड़ता है। इस घटना के बाद दीपिका के पति काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने ट्विटर पर अपनी पत्नी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा – गुनहगारों की आंखों में झूठे गुरूर होते हैं, यहां शर्मिंदा तो सिर्फ बेकसूर होते हैं।
Gunehgaaron ki aankhon me jhoothe guroor hote hain,
Yaha sharminda toh sirf bekasoor hote hai.
Stay strong @ms_dipika https://t.co/4emGDrVI5Z— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) December 4, 2018
दरअसल बिग बॉस के स्कूल बस टास्क के दौरान गार्डन एरिया में एक बस को पार्क किया गया था और वहां एक बैगेज रूम को इंस्टाल किया गया था। हर बज़र के बाद घर के सदस्यों को रूम से एक बैग उठाना था और बिग बॉस की बस में बैठना था। इस टास्क के दौरान रोमिल और श्रीसंत बाहर हो गए थे। इस दौरान रोहित और श्रीसंत के बीच काफी बहस भी हो गई थी। श्रीसंत ने उन्हें थप्पड़ मारने तक की धमकी दी थी।