बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘डियर जिंदगी’ 25 नवंबर को भारत के 1200 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म ने पहले ही दिन 8.75 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में आलिया जहां एक मॉर्डन लड़की के किरदार में हैं, जो कि अपनी लव लाइफ में कई बार नाकाम होती हैं; वहीं शाहरुख एक मनोचिकित्सक के किरदार में हैं। फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं होने के बावजूद गौरी शिंदे ने फिल्म की कहानी और डायलोग्स के चलते बाजी मार ली है। तो आइए आपको बताते हैं फिल्म के कुछ शानदार डायलोग्स के बारे में जो फिल्म की जान हैं।
1. हम हमेशा मुश्किल रास्ता क्यों चुनते हैं जरूरी काम के लिए? क्या पता आसान रास्ते से भी काम हो जाए…
2. जीनियस वह नहीं है जिसके पास सभी सवालों के जवाब हैं, जीनियस वह है जिसके पास उन सवालों के जवाब मिलने तक का सब्र है।
3. खुल कर रो नहीं सकोगी तो खुल कर हंस कैसे पाओगी?
4. हम कितनी कुर्सियां देखते हैं कोई एक लेने से पहले… फिर अपना लाइफ पार्टनर चूज करने से पहले ऑप्शन्स देखने में क्या प्रॉब्लम है?
5. जिंदगी एक जिंदगी जिग्सॉ पजल की तरह है… मैं टुकड़े ढूंढने में तुम्हारी मदद कर सकता हूं, लेकिन तुम्हें उन्हें जोड़ने में मेरी मदद करनी होगी।
शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म ऐसे ढेरों शानदार डायलॉग्स से भरी हुई है। फिल्म एक ऐसी कहानी है जो कपल्स की जिंदगी में ब्रेकअप्स के बाद आने वाले सूनेपन और स्ट्रेस को डील करने के तरीके सिखाती है। फिल्म के बॉक्स पर अच्छी शुरुआत करने के बाद शनिवार और रविवार को इसके अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म के साथ शाहरुख की आने वाली फिल्म रईस का ट्रेलर रिलीज करने की भी बातें कही जा रही थीं। हालांकि ऐसा कुछ कारणों के चलते नहीं किया गया है। हालांकि एक बयान में शाहरुख ने कहा कि रईस का ट्रेलर दिसंबर में रिलीज कर दिया जाएगा।