Star Plus के मशहूर टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्‍बतें’ की लीड एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका त्रि‍पाठी की शादी नजदीक है और लेकिन इससे पहले ही आईसीयू में भर्ती हो सकती हैं। लिहाजा हमारी ये खबर पढ़कर आप चौंकिए मत। दरअसल, दिव्यंका रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में आईसीयू में भर्ती होने जा रही हैं। 8 जुलाई को शादी करने जा रही है दिव्यंका को अपने शो से कुछ दिन का गैप चाहिए, लिहाजा इसलिए उन्होंने अपने सीरियल प्रोड्यूसर्स से तीन दिन की छुट्टी मांगी है तो ऐसे में सीरीयल के राइटर्स शो में नया ट्विस्‍ट लाने वाले हैं। ताकि दिव्‍यांका को छुट्टी मिल जाए और दर्शकों को कहीं से भी न लगे कि ईशिता ने अपनी शादी के लिए छुट्टी ली है।

दरअसल आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशिता पर गुंडों द्वारा हमला कर दिया जाएगा और उन्‍हें आईसीयू में भर्ती दिखाया जाएगा। ऐसे में वे शूटिंग पर आने की बजाए अपनी शादी समारोह में समय देंगी।

इधर दिव्‍यांका के होने वाले पति विवेक दहिया अपने टीवी शो ‘कवच’ से छुट्टी लेनेवाले हैं। उन्‍हें बिजनेस ट्रि‍प के नाम से सीरीयल से गायब किया जाएगा। बता दें कि विवेक ‘ये है मोहब्‍बतें’ में एक इंस्‍पेक्‍टर के किरदार में नजर आ चुके हैं।