मृगदीप सिंह लांबा एक बार फिर से दर्शकों के बीच फुकरों की गैंग और भोली पंजाबन को लेकर हाजिर हैं। इस हफ्ते यानी 8 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में पूरी तरह से सफल हो रही है। पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण और मंजोत सिंह स्टारर फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ दर्शकों की उम्मीद पर पूरी तरह से खरी उतर गई है। इसके चलते पहले दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपए कमाए। ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करने के बाद फिल्म ने शनिवार को 11.30 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 12.80 करोड़ कमाए। वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 5.10 करोड़ रुपए रहा। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 37.30 करोड़ रुपए हो चुकी है।

फिल्म रिलीज होने से पहले ट्रेड एनालिस्ट उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म पहले दिन केवल 3-4 करोड़ रुपए का ही बिजनेस करेगी। लेकिन आधिकारिक आंकड़े उसके दोगुने निकले। इसी के साथ फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने सभी ट्रेड एनालिस्ट्स को झूठा साबित करते हुए काफी अच्छी कमाई की।वही माना जा रहा है कि बढ़िया कलेक्शन करने वाल ये फिल्म इस बात को साबित करती है कि दर्शक गंभीर फिल्मों की बजाए कॉमेडी फिल्मों को ज्यादा देखना पसंद करते हैं। इससे पहले वरुण धवन की जुड़वा 2 और अजय देवगन की गोलमाल रिटर्न्स रिलीज हुई थी जिसने भी अच्छी खासी कमाई की थी।

ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने भी फुकरे रिटर्न्स को लेकर बेहतरीन प्रदर्शन और अच्छी कमाई करने का अंदाजा लगाया था। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था- अतीत में हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण आए हैं जिनमें कि छोटी फिल्मों ने बड़ी फिल्मों को अपने मजबूत कंटेंट की बदौलत पीछे छोड़ा है। फुकरे रिटर्न्स आशाजनक लग रही है और यह अच्छी कमाई कर सकती है। अब क्योंकि पद्मावती रिलीज नहीं हुई है तो निश्चित तौर पर इसे कमाई के लिहाज से उसका मिलेगा।