Sanju Box Office Collection, संजू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: संजय दत्त की बायोपिक दर्शकों के दिलों को खूब भा रही है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए इतने उत्साहित थे कि फिल्म पहले से ही सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग कर गई थीं। फिल्म में रणबीर कपूर हू-ब-हू संजय दत्त क कॉपी लग रहे हैं। बात फिल्म के कलेक्शन की करें, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने आते ही हल्ला मचा दिया है।
फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 34.75 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 46.71 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल रही थी। इस हिसाब से फिल्म ने 119 करोड़ 46 लाख रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म संजू की खूब तारीफें की हैं। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म को वनवर्ड रिव्यू देते हुए तरण फिल्म को आउट स्टैंडिंग बताते हैं। फिल्म को दशर्कों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म को रिव्यू और रेटिंग भी अच्छे मिले हैं।
#Sanju creates H-I-S-T-O-R-Y… Records HIGHEST SINGLE DAY for a HINDI film… DEMOLISHES the record held by #Baahubali2 [Hindi]… #Baahubali2 had collected ₹ 46.50 cr on Day 3 [Sun]… #Sanju has surpassed it, collects ₹ 46.71 cr on Day 3 [Sun]. India biz. Boxoffice on
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
पांचवें स्थान पर है राजकुमार गुप्ता निर्देशित 'रेड', जिसने ओपनिंग वीकेंड में 41.01 करोड़ जमा किये। इस फ़िल्म में अजय देवगन ने इनकम टैक्स अधिकारी का रोल निभाया। इलियाना डिक्रूज़ ने उनकी पत्नी का किरदार प्ले किया। 100 करोड़ से अधिक कमाकर ये फ़िल्म भी हिट रही।
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट में छठे नंबर पर 'पैडमैन' है, जिसने 40.05 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस बायोपिक फ़िल्म में अक्षय कुमार ने अरुणाचलम मुरुगनाथम का किरदार निभाया, जबकि राधिका आप्टे उनकी पत्नी के किरदार में थीं। सोनम कपूर ने भी फ़िल्म में एक अहम किरदार प्ले किया था। अक्षय और निर्देशक आर बाल्की का ये पहला एसोसिशन था। 'पैडमैन' हिट रही।
सातवें स्थान पर आ गयी है 'वीरे दी वेडिंग', जिसने ओपनिंग वीकेंड में 36.52 करोड़ जमा किये हैं। इस लिस्ट में आख़िरी एंट्री 'वीरे दी वेडिंग' की हुई है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 36.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। एक जून को रिलीज़ हुई फ़िल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है। चार दोस्तों की इस कहानी में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सुमित व्यास ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।
आठवें स्थान पर आलिया भट्ट की 'राजी' है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 32.94 करोड़ जमा किये। मेघना गुलज़ार निर्देशित 'राज़ी' इस साल की शानदार फ़िल्मों में शामिल है। हरिंदर सिक्का के नॉवल कॉलिंग सहमत पर बनी फ़िल्म में आलिया ने कश्मीरी लड़की का रोल निभाया, जो जासूसी के लिए पाकिस्तान जाती है।
Sanju ने वीकेंड पर ऐसा धमाल मचाया कि रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ. रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े कारनामे कर डाले हैं. रविवार को फिल्म ने कुल 44 करोड़ की कमाई करके अब तक की वीकेंड पर सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है
'संजू' का दूसरा गीत 'कर हर मैदान फतेह' एक प्रेरणादायक गीत है जिसमें संजय दत्त ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रहे है। इस गीत को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इसमें अभिनेता की भावनात्मक यात्रा को दर्शाया गया है, जो अपनी मां नर्गिस दत्त के निधन के बाद नशे की लत को दूर करने की कोशिश करते हैं। फिल्म के इस प्रेरणादायक गीत में परेश रावल द्वारा अभिनीत सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच मजबूत भावनात्मक संबंध की झलक साफ दिखाई दे रही है।
नौवें स्थान पर इस साल की सरप्राइज हिट 'सोनू के टीटू की स्वीटी' है। इस फ़िल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले प्यार का पंचनामा सीरीज़ बनाते रहे हैं। लव की इसी विश्वसनीयता ने सोनू के टीटू की स्वीटी को शानदार ओपनिंग वीकेंड दिया। फ़िल्म ने 26.57 करोड़ पहले तीन दिन में जमा किये। 100 करोड़ से ज़्यादा जमा करके फ़िल्म सुपरहिट घोषित की गयी।
दसवें नंबर पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण' है, जिसने 20.78 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया। इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया था। भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण की घटना पर आधारित फिल्म में जॉन ने सुरक्षा अधिकारी का किरदार निभाया। डायना पेंटी फीमेल लीड रोल में थीं।
2016 में आयी सलमान खान की सुल्तान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड लेने वाली फिल्म है, जिसने 180.36 करोड़ का कलेक्शन किया था। मगर ईद के मौके पर रिलीज हुई सुल्तान को 5 दिन लंबे हॉलीडे वीकेंड का फायदा मिला था।
आमिर खान की गजनी ने भारतीय सिनेमा में 100 करोड़ का क्लब शुरू किया था और तब से अब तक 66 फिल्में हैं जो घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी हैं । बिना त्यौहार पर रिलीज़ होने वाली 10 फिल्मों की फर्स्ट वीकेंड की लिस्ट में रणबीर कपूर की संजू को दूसरा स्थान मिला है। बाहुबली 2 इस मुकाबले में पहले स्थान पर रही जिसने पहले वीकेंड में 128 करोड़ रूपये कमाये थे। सलमान खान की टाइगर जिंदा है 114 करोड़ 93 लाख रूपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
डाइट प्लान की बात करें तो वह हरी सब्जियों के साथ कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन लेते थे। इसके साथ उन्हें दिन में एक ही फूड को दोबारा खाना मना था। इस दौरान वह मैकेडेमिया ऑयल में बना खाना खाते थे। यह ऑयल हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होता है।
संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रणबीर ने अपर बॉडी वर्कआउट पर फोकस किया। रणबीर रात 3 बजे उठकर प्रोटीन शेक पीते थे। उनका सुबह करीब डेढ़ घंटे का वर्कआउट सेशन होता था। रणबीर को फिल्म के लिए तैयार होने में करीब 8 महीने लगे।
संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए रणबीर को 18 किलो वजन बढ़ाना पड़ा। रणबीर को संजय दत्त की टीनएज लाइफ को दिखाने के लिए पहले 10 किलो वजन घटाना पड़ा फिर 18 किलो वेट बढ़ाना पड़ा था। इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में सेलिब्रिटी ट्रेनर कुनाल गिर ने उनकी मदद की।
परेश रावल ने भी बतौर सुनील दत्त जबरदस्त ऐक्टिंग की है। फिल्म में वह बाप-बेटे की इमोशनल रिलेशनशिप को खूबसूरत अंदाज में जीते हैं। नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला भी बेहतरीन लगी हैं। संजय के अमेरिकी दोस्त कमलेश के रोल में नजर आए विकी कौशल ने साबित कर दिया कि वह बॉलिवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं।
इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। समीक्षकों ने 'संजू' को इमोशनल और पॉवरफुल फिल्म करार दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा लोगों को विक्की कौशल की एक्टिंग पसंद आ रही है।
इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 'संजू' को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा गया है। 'रेस 3' के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट है। भारत के अलावा इसे 65 देशों में रिलीज किया गया है। विदेश में इसे लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 'संजू' का टोटल स्क्रीन काउंट 5300 है।
'संजू' फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं इसके लिए 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना बड़ी बात नहीं है। पहले दिन ही इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सलमान खान की 'रेस 3' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही 'संजू' फिल्म का नाम तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली लिस्ट में शामिल हो चुका है।
'मुन्नाभाई' सीरीज के जरिए संजय दत्त के करियर की बेहतरीन फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी ने 'संजू' में उनकी जिंदगी को ही परदे पर उतार दिया है। राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को परदे पर संजय दत्त बनाया है, और उन्होंने संजू के किरदार को बखूबी निभाया भी है। फिल्म का संगीत अच्छा है, और पुराने दौर को भी जिंदा करता है. 'संजू' की जान, रणबीर कपूर हैं।
पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये बटोरने वाली यह बायोपिक साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी। संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और सिनेमाघरों पर आते ही फिल्म ने सलमान खान की 'रेस-3' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का रिकॉर्ड ब्रेक किया।
संजू ने पहले दिन भारत में 34.75 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं वीकेंड के आखिरी दिन रविवार को फिल्म ने 46.71 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म ने 119 करोड़ 46 लाख रुपए की कमाई कर ली है।
फिलहाल 'संजू' को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है यही कारण है कि फिल्म समीक्षकों ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है तो वहीं दर्शकों ने शानदार और पैसा वसूल करार दिया है।
साल 2018 बॉक्स ऑफिस के लिए भी अच्छा साबित रहा है। फिल्म राजी, पैडमैन, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी तमाम अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुई थीं। वहीं फिल्म संजू एक्टर संजय दत्त की लाइफ से जुड़े कई राज खोलती है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा लीड भूमिका में हैं। फिल्म अबतक 112 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया था। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग में करीब 52 हजार टिकट बेहद आसानी बिक गए थे और एडवांस बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता ही गया था।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर कई अलग-अलग तरह के लुक में नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर की 'संजू' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के khans की फिल्मों से भी ज्यादा थी।
रविवार को फिल्म ने 39 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल रही थी। इस हिसाब से फिल्म ने 112 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई कर ली है।
बता दें, फिल्म संजू 2018 की टॉप 5 फिल्मों में सबसे पहले स्थान पर है। संजू धमाकेदार कमाई करने के चलते इस साल की ऐसी फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है।
उम्मीदें हैं कि संजयदत्त की यह बायोपिक फिल्म अपने तीसरे दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा भी हैं।
उम्मीदें हैं कि संजय दत्त की यह बायोपिक फिल्म अपने तीसरे दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा भी हैं। बता दें, फिल्म संजू 2018 की टॉप 5 फिल्मों में सबसे पहले स्थान पर है। संजू धमाकेदार कमाई करने के चलते इस साल की ऐसी फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है।