बॉलीवुड में गोविंदा और डेविड धवन ने कई हिट फिल्में दी हैं। एक समय था जब गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में एक के बाद एक कई हिट्स दी थीं। इसके बाद अब दर्शकों को बड़े पर्दे पर ये जोड़ी एक बार फिर से अपना मैजेक बिखेरते देखी जा सकेगी। दरअसल ये बात हम नहीं बल्कि खुद डेवेड धवन कह रहे हैं। डेवेड का कहना है कि आने वाले समय में ऐसा पॉसिबल है कि वह एक बार फिर गोविंदा के साथ जोड़ी बनाएं और फिल्म में काम करें।

बता दें, साल भर पहले गोविंदा ने अपनी फिल्म ‘आ गया है हीरो’ के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर डेवेट धवन के साथ काम न करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहता हूं। वह मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ नहीं थे। जब सामने वाले को लगे कि अब आप उनके सामने काम नहीं कर सकते, उनके साथ अब आप काम नहीं कर सकते, तो उस आदमी से काम नहीं मांगना चाहिए।’

#govinda

A post shared by S . Kuwait (@bollywood.q80) on

वहीं डेवेड धवन ने ‘जुड़वा-2′ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि अगर वह चाहें तो दोबारा पुराना मैजिक क्रिएट हो सकता है। वह फ्यूचर में गोविंदा के साथ प्रोजेक्ट करना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा, ’90 के दशक के स्टार्स अलग हैं। मैंने फिल्में हमेशा ऑडियंस के एंटरटेंनमेंट के लिए बनाई हैं। मैं नहीं भूल सकता कि गोविंदा के साथ मैंने इतनी हिट्स दी हैं। मैंने जिनके साथ अभी तक काम किया है उनमें सबसे अलग हैं। हमने साथ में इतिहास बनाया है। अब मैं अपने बेटे के साथ फिल्में बना रहा हूं।’ गोविंदा अब तक डेविड के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, उनमें से मुख्य हैं, साजन चले ससुराल, कूली नं 1, हीरो नं 1।

Pune here I come ..!

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I