Darbar Full Movie Leaked Online to Download: रजनीकांत की फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में आ चुकी है। लेकिन इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होते के साथ ही बुरी खबर आई है। तमिलरॉकर्स ने रजनीकांत की दरबार को ऑनलाइन लीक कर डाला है। रजनीकांत स्टारर फिल्म को लेकर पहले से ही कहा जा रहा था कि तमिलरॉकर्स इस फिल्म के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।

इससे अब मेकर्स को खास तौर पर परेशानी हो सकती है क्योंकि इससे सीधा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। बता दें इस फिल्म को 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। देश भर में फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है।

हालांकि ट्विटर पर रजनी के फैंस फिल्म लीक करने वालों को धमकाते भी दिखे थे कि -‘रजनी सर की फिल्म लीक करने की सोचना भी मत।’ लेकिन तमिलरॉकर्स किसी से नहीं डरते। इससे पहले भी ममंगा फिल्म के साथ ऐसा ही हुआ था। जबकि ममंगा मेकर्स ने तो मद्रास हाईकोर्ट में पहले से ही अपनी अपील डाली थी।

फिर भी तमिलरॉकर्स का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया। अब रजनीकांत की फिल्म के साथ एक बार फिर ऐसा हो गया है। इससे पहले तमिलरॉकर्स, ने रजनीकांत की फिल्म लिंगा काला और 2.0 को भी रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक कर डाला था।

इस फिल्म के अलावा हिंदी बेल्ट की नई नई फिल्मों के साथ भी ऐसा ही होता है। तमिलरॉकर्स अपना निशाना बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देते हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर, साउथ इंडियन फिल्म बिगल, कैथी, उरी, जब तक है जान, जीरो, पति पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल, जैसे बेहतरीन फिल्मों को भी रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक कर दिया गया था। ऋतिक रोशन ने तो फिल्म वॉर की रिलीज के वक्त अपने फैंस से गुजारिश की थी कि वह उनकी फिल्म सिनेमाघरों में ही देखने के लिए जाएं न कि पाइरेटेड प्रिंट देखें।

कई फैंस ऋतिक के सपोर्ट में आगे आए थे। लेकिन कुछ लोग कहते दिखे थे कि सिनेमाघर और पीवीआर में रेट्स और टैक्स मिला कर जेब में कुछ भी नहीं बचता। तो किसी ने कहा था कि बच्चा पीवीआर में पॉपकॉर्न मांग ले तो जेब खाली हो जाती है। ऐसे में घर बैठे ही फिल्म देखो। कई लोग कहते नजर आए कि महंगी फिल्म टिकट्स की वजह से भी पाइरेसी को बढ़ावा मिलता है।

Live Blog

Highlights

    23:39 (IST)09 Jan 2020
    दरबार में पुलिसवाले की भूमिका में लंबे समय बाद दिख रहे हैं थाला रजनीकांत

    फिल्म में रजनीकांत एक कॉप का रोल निभा रहे हैं। उन्हें पुलिस अफसर के रोल में देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और योगी बाबू जैसे स्टार्स अहम रोल निभा रहे हैं। तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म तो एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है।

    23:16 (IST)09 Jan 2020
    तामिल रॉकर्स के फिल्म लीक करने के बाद भी नहीं पड़ेगा दरबार पर असर

    ऑनलाईन मूवी लीक करने के लिये बदनाम तामिल रॉकर्स रजनीकांत की फिल्म भी लीक कर सकते हैं। लेकिन थाला की फैन फॉलोइंग देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रजनी के फैंस पर कोई फिल्म लीक होने से कोई असर नहीं पड़ेगा।  और लोग फिल्म थियेटर में ही देखेंगे।

    22:47 (IST)09 Jan 2020
    मेगा स्टार रजनीकांत की फिल्म पर तामिल रॉकर्स का साया

    तामिल रॉकर्स नयी रिलीज फिल्में लीक करने के लिये जाने जाते हैं। ऐसे में रजनीकांत की नई फिल्म दरबार पर भी ये खतरा मंडरा रहा है। 

    22:15 (IST)09 Jan 2020
    तामिल रॉकर्स के निशाने पर 'थाला' रजनीकांत की फिल्म दरबार

    रजनीकांत की फिल्म दरबार आज यानी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में आ चुकी है, लेकिन इस फिल्म को भारी नुकसान पहुंचने वाला है ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे हैं। फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है, वह भी तमिल रॉकर्स द्वारा। तमिलरॉकर्स हर बार नई से नई फिल्म को ऑनलाइन लीक कर डालता है। इस बार रजनीकांत की फिल्म दरबार तमिलरॉकर्स के निशाने पर आ चुकी है। 

    21:20 (IST)09 Jan 2020
    दर्शकों में देखने को मिला जमकर उत्साह

    तमिलनाड़ु के थिएयर में दरबार के रिलीज के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस ने थलाइवा के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर्स लगाने के साथ ही भगवान की तरह उन पर दूध से अभिषेक किया है।

    19:21 (IST)09 Jan 2020
    लीक से हो सकता है फिल्म को नुकसान

    रजनीकांत की दरबार एक मसाला एंटरटेनर फिल्म बताई जा रही है, जिसके प्रोमोज और ट्रेलर ने दर्शकों को देखने के लिए उत्साहित कर दिया था। फिल्म में रजनीकांत पुलिस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रजनी के अलावा नयनतारा, प्रतीक बब्बर और सुनील शेट्टी जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं लेकिन लीक होने की वजह से फिल्म को नुकसान की आशंका है। 

    18:40 (IST)09 Jan 2020
    ट्रेड एक्सपर्ट की राय, लीक से ज्यादा नहीं पड़ेगा असर

    तमिल के कुछ वेबसाइट ने फिल्म के कुछ सीन को लीक किया है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि इसका फिल्म के कनेक्शन पर इसका कुछ भी असर नहीं होगा, क्योंकि यह रजनीकांत की फिल्म है।

    18:20 (IST)09 Jan 2020
    ढोल नगाड़े बजाकर हुआ रजनी की दरबार का स्वागत

    तमिलनाड़ु में दरबार की रिलीज के दौरान बज रहे ढोल नगाड़े। रजीनकांत के फैंस के बीच देखने को मिली खुशी की लहर। 

    17:41 (IST)09 Jan 2020
    दरबार में कॉप के किरदार में हैं रजनीकांत

    फिल्म में रजनीकांत एक कॉप का रोल निभा रहे हैं। उन्हें पुलिस अफसर के रोल में देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और योगी बाबू जैसे स्टार्स अहम रोल निभा रहे हैं। तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म तो एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है।

    16:29 (IST)09 Jan 2020
    TamilRockers के निशाने पर रजनीकांत की फिल्म 'दरबार'

    रजनीकांत की फिल्म दरबार आज यानी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में आ चुकी है, लेकिन इस फिल्म को भारी नुकसान पहुंचने वाला है ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे हैं। फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है, वह भी तमिल रॉकर्स द्वारा। तमिलरॉकर्स हर बार नई से नई फिल्म को ऑनलाइन लीक कर डालता है। इस बार रजनीकांत की फिल्म दरबार तमिलरॉकर्स के निशाने पर आ चुकी है।