एक खबर के मुताबिक हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग को उनकी सुपरहिट जासूसी फिल्म ‘जेम्स बॉन्ड’ के सीक्वल में वापस लौटने के लिए 150 मिलियन डॉलर यानि 996 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं। सोनी ने उन्हें दो अन्य फिल्मों में बॉन्ड के तौर पर लौटने के लिए यह मोटी रकम ऑफर की है। राडार ऑनलाइन की खबर के मुताबिक यह दोनों सीक्वल एक के बाद एक शूट किए जाएंगे। राडार के सूत्रों के मुताबिक उन्होंने एक बहुत शानदार काम किया है। सभी जानते हैं कि उनके कितने फैन हैं, और सभी दिग्गज स्टूडियोज के लिए उन्हें ऐसे कठिन समय में खोना ठीक नहीं है। वहीं प्रोड्यूसर बार्बरा ब्राकोली ने पहले ही ऑन रिकॉर्ड यह कह दिया है कि वह अपने हीरो को खोना नहीं चाहती हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी बॉन्ड लुक में नजर आ सकते हैं। उनके इर्द-गिर्द हसीनाएं भी घूमेंगी। जॉम्स बॉन्ड बनने की जानकारी बिग बी ने बीते दिन अपने ऑफिशियल ब्लॉग में बयां की। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि वह एक पत्रिका के लिए एक फोटो शूट करेंगे, जिसमें उनका इरादा मिस्टर बॉन्ड जैसा किरदार रचना है जो हसीनाओं के बीच घिरा होगा। लिहाजा मेगास्टार के लिए इस तरह का किरदार निभाना ‘किसी भी परिस्थिति से कहीं ज्यादा अजीब है।’ बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, ‘…लेकिन जो भी हो, हमें यह मानना चाहिए कि आमतौर पर किसी 74 वर्षीय को ऐसा मौका नहीं मिलता। इसलिए इस किरदार का मजा उठाते हैं।’
