आमिर की मच अवेटेड फिल्म दंगल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म क्रिसमस के करीब रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर के इंतजार को देखते हिए 19 अक्टूबर को ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बारे में जानकारी दे दी गई थी। फिल्म का पोस्टर काफी वक्त पहले ही जारी कर दिया गया है, जिसमें भारी पर्सनैलिटी वाले अभिनेता आमिर खान अपनी चार बेटियों से घिरे बैठे हुए हैं। पोस्टर पर ऊपर हरयाणवी लहजे में लिखा गया है- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? फिल्म एक बायोपिक है जिसमें आमिर एक पहलवान की भूमिका में लीड रोल में होंगे। आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका में होंगे जो अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए ट्रेंड करता है। उनके अलावा एक्ट्रेस साक्षी तनवर ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।
आमिर ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई। यह कहानी आपको हंसाती है, रुलाती है, भावुक करती है। यह बहुत ही एक्साइटेड और इंस्पायर करने वाली कहानी है। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म को करना चाहते थे, लेकिन वह पहले ही धूम-3 और पीके जैसी फिल्में कर चुके थे। आमिर के मुताबिक वह बहुत ही चंचल दिमाग के हैं। उन्होंने कहा- मुझे इस फिल्म के लिए किसी 55 वर्षीय बुजुर्ग जैसा दिखना था जिसकी वजह से मैं डरा हुआ था। गौरतलब है कि दर्शक काफी वक्त से फिल्म के ट्रेलर का इंतिजार कर रहे थे। देखना यह होगा कि क्या ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है।
शाहरुख और आलिया की ‘डियर जिंदगी’ का टीजर हुआ रिलीज
आमिर की इस फिल्म में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने उनके लिए गाना गाया है। फिल्म का टाइटल ट्रैक दलेर मेहंदी की आवाज में है। 49 साल के पंजाबी गायक का कहना है कि यह एक मीनिंगफुल गाना है। यह लोगों को नई एनर्जी देगा। मेंहदी ने बताया, ‘मेरा अगला गाना ‘दंगल’ के लिए है. प्रीतम ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है. यह एक खूबसूरत खाना है। यह टाइटल ट्रैक है। यह सार्थक गीतों के साथ एक बहुत साफ गाना है। लोग निश्चित तौर पर इस गाने को पसंद करेंगे।’
Read Also:आमिर खान की दंगल देखने के बाद करण जौहर ने किया इस तरह रिएक्ट, देखें PHOTOS

