‘डांसिंग अंकल’ के नाम से पॉपुलर हुए प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने कुछ दिनों पहले अपने गोविंदा स्टाइल में डांस कर लोगों का दिल जीत लिया था। एक कॉमन मैन से प्रोफेसर संजीव अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं। अब मशहूर ‘डासिंग अंकल’ को सलमान खान के शो दस का दम में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। हाल ही में संजीव श्रीवास्तव और उनके परिवार की सलमान के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब चैनल ने ‘डांसिंग अंकल’ का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह गोविंदा की फिल्म के गाने ‘आपके आ जाने से’ पर सलमान खान के सामने डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं संजीव श्रीवास्तव के डांस मूव्स को देखकर सलमान खान काफी खुश नजर आ रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान संजीव को चियरअप और उनके डांस को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
संजीव श्रीवास्तव ने अपने साले की शादी में डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोगों को संजीव के डांस करने का अंदाज बेहद पसंद आया था यही कारण है कि वह रातों-रात इंटरनेट सेंशेसन बन गए थे। संजीव के डांसिंग वीडियो को बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शेयर कर उनके डांस की तारीफ की थी।
https://www.instagram.com/p/Bj5vDT0BZJP/?
Me & My Family with @BeingSalmanKhan Bhai on sets of @duskadum2018 @SonyTV #DancingUncle #SalmanKhan #SanjeevShrivastava #SanjeevSrivastva #Aapkeaajanese #India #GovindaUncle #Bollywood pic.twitter.com/Ep3pIus6cl
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) June 7, 2018
बताया जाता है कि संजीव को बॉलीवुड से में कई ऑफर्स आ रहे हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी संजीव को एक फिल्म ऑफर की है। सलमान खान का शो ‘दस का दम’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होता है। आने वाले एपिसोड में सलमान खान के शो से ‘डांसिंग अंकल’ लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।


