स्टेज डांस की दुनिया से निकल कर सपना चौधरी ने डांसिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। संघर्ष के दिनों में सपना चौधरी हरियाणवी गानों पर डांस करती नजर आती थीं। लेकिन अब सपना चौधरी हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर भी अपनी डांस का जलवा दिखा चुकी हैं। स्टेज के सामने मौजूद दर्शकों के बीच सपना चौधरी जितनी मशहूर हैं उतनी ही फेमस हैं वो सोशल मीडिया पर। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या हजारों में है। शायद यही वजह है कि जब कभी सपना चौधरी का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है वो तुरंत वायरल हो जाता है।

अब सपना चौधरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। उनके इस वीडियो को उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया है। यह वीडियो एक गाने की शूटिंग का है। वीडियो में हरियाणावी सॉन्ग बज रहा है और सपना चौधरी इस गाने पर अपने एक्सप्रेशन दिखा रही हैं। सपना चौधऱी के प्रशंसकों को उनका अंदाज काफी पसंद आया है। @isapnachaudhary नाम के इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है।

बता दें कि सपना चौधरी अपने डांस परफॉरमेंस से लगातार लोगों का दिल जीत रही हैं। इससे पहले सपना चौधऱी का वीडियो जो इंटरनेट पर वायरल हुआ था उसमे वो रिंग में उतरकर धमाकेदार डांस परफॉरमेंस देती नजर आई थीं। हरियाणा के करनाल में आयोजित सीडब्लूई में सपना चौधरी ने रिंग में उतरकर धमाकेदार परफॉरमेंस दिया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। डांसिंग के अलावा अब सपना चौधरी जल्दी ही एक्टिंग की दुनिया में भी धमाल मचाने वाली हैं। सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में अहम किरदार में नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/BqeyXKtg_lv/?utm_source=ig_embed