धर्मेंद्र और माधुरी दीक्षित ने बिग स्क्रीन पर कभी साथ काम नहीं किया। इस बात का मलाल उन्हें आज भी है। इस बारे में धर्मेंद्र ने जिक्र किया। डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट पर जब धर्मेंद्र पहुंचे तो माधुरी को लेकर वह बात करने लगे। माधुरी इस शो में बतौर जज नजर आती हैं। ऐसे में धर्मेंद्र माधुरी से सबके सामने फ्लर्ट भी करते थे। शो डांस दीवाने में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों पहुंचे थे। इस बीच दोनों एक्टर्स ने तीनों जज माधुरी दीक्षित, धर्मेेश और तुषार कालिया संग मिल कर खूब मस्ती की।
दरअसल, शो में धर्मेंद्र को वह क्लिप दिखाया गया जिसमें हेलेन और वहीदा रहमान धर्मेंद्र और देव आनंद की ‘फ्लर्टिंग’ को लेकर बात करती दिखती हैं। यहीं से धर्मेंद्र ने अपनी फ्लर्टिंग पर बात करना शुरू कर दिया। धर्मेंद्र ने हेलन और वहीदा रहमान को लेकर भी बात की।
धर्मेंद्र ने इस बीच कहा, ‘कौन मर्द है जिसने रोमांस नहीं किया। कौन कहता है कि मैं फ्लर्ट नहीं करता, लेकिन उसमें एक पवित्रता होनी चाहिए। मैं उन सभी लेडीज का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिनके साथ मैंने काम किया। इनके साथ गुजरा वक्त बहुत याद आता है।’
इसके बाद धर्मेंद्र ने माधुरी की खूबसूरती की भी खूब तारीफ की। वहीं धर्मेंद्र ने माधुरी के साथ खुल कर फ्लर्ट भी किया। धर्मेंद्र के साथ आए शत्रुघ्न सिन्हा भी धर्मेंद्र को देखते रह गए।
तब धर्मेंद्र बोले, ‘और माधुरी तो..ये फिल्में तो साथ कर रही थीं, लेकिन मेरी हिरोइन नहीं थी। इनकी मुस्कुराहट पे क्या कहूं। बहुत प्यारी लगती हैं। यहां से देख रहा हूं तो….कहते हैं ना कि कुछ कुछ होता है। पता नहीं क्या है। भगवान ने मेरे अंदर खास पुर्जे लगा दिए हैं। मैं कुछ नहीं कर सकता।’ ‘आनंद’ में राजेश खन्ना की कास्टिंग से नाराज हो गए थे धर्मेंद्र
बताते चलें धर्मेंद्र और जितेंद्र की 1995 में एक फिल्म आई थी जिसमें माधुरी दीक्षित ने भी काम किया था। लेकिन उस फिल्म में माधुरी दीक्षित धर्मेंद्र की नहीं जीतेंद्र के अपोजिट थीं। इस फिल्म का नाम है -पापी देवता।