टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपना 25 किलो वजन घटाकर अपने अंदर गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया। वहीं उनके फैन्स दलजीत के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें देखकर जरूर हैरान हो जाएंगे। दलजीत ने लव इसरानी के लिए फोटोशूट किया इन तस्वीरों में दलजीत वाकई बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। दलजीत ने इस फोटोशूट की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। स्पॉटबॉय ने जब दलजीत से उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया वह अपने खाने में रोटी और चवाल बिल्कुल नहीं लेती थी इसके अलावा वह रनिंग और कार्डियो भी करती थींं। सब मुझे कहते थे कि अब मैं कभी यंग नहीं दिख सकती।
इसके बाद जब वह लोग मुझ कुछ समय बाद मिले तो वह सब मेरे नए अवतार को देखकर हैरान रह गए। दलजीत ने बताया कि वह इंडस्ट्री में वापस लौटना चाहती थी और किसी को मुझे काम देने के लिए किसी भी तरह का समझौता न करना पड़े। साल 2009 में दलजीत ने शालीन भनोट से शादी कर ली थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया जिसके बाद साल 2016 में उन्होंने शालीन भनोट से तलाक ले लिया था।
इस सबके बाद अब वह अपने बेटे और घर को बखूबी संभाल रही हैं। दरअसल दलजीत सिंगल मॉम हैं। फिलहाल दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। वहीं दलजीत के लेटेस्ट फोटोशूट में उनके बेटे जेडन ने भी उन्हें ज्वाइन किया। दलजीत ने अपने बेटे के साथ खींचवाई गई तस्वीरों को भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
कुछ महीनों पहले दिए स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था एक सिंगल मदर होने पर आपको अलग ताकत मिलती है। मैं काफी खुश हूं और वह मां और पिता की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। दलजीत आखिरी बार सीरियल काला टीका में नजर आईं थी। जी टीवी के इस सीरियल में वह विश्ववीर की पहली पत्नी मंजरी के किरदार में नजर आई थीं। इससे पहले वह इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल में भी नजर आईं थीं।
https://www.instagram.com/p/BSN6ZhCgT00/