Dabangg 3: सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की मोस्ट अवेटेड फिल्म Dabang 3 का पहला गाना Hud Hud Dabang Dabang रिलीज हो चुका है। हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने के ऑडियो को जारी किया है। हालांकि फिलहाल दबंग की अपकमिंग फिल्म का सिर्फ ऑडियो सॉन्ग ही आया वीडियो नहीं। गाने को Youtube पर T-Series ने रिलीज किया है, जिस पर खबर बनाने तक 4 लाख के करीब लोग चुके हैं। वीडियो के नीचे दिए कमेंट में फैंस इस फिल्म को 2019 की सबसे ब्लॉकबस्टर होने का दावा कर रहे हैं। 4 मिनट 24 सेकेंड की ड्यूरेशन वाले इस गाने को दिव्या कुमार, शबाब सबरी और साजिद ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल जलीसा शेरवानी ने लिखे और साजिद वाजिद ने संगीत से संवारा है।

गाने के बोल पहले आई दो फिल्मों से अलग हैं लेकिन सभीं अंतरों की शुरुआत और अंत ‘हुड हुड दबंग’ के साथ हो रहा है। गाना सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान पर फिल्माया गया, जिसमें चुलबुल पांडे न सिर्फ सोनाक्षी संग रोमांस करते दिखाई देंगे बल्कि दूसरी एक्ट्रेस सई मांजरेकर के साथ भी ठुमके लगाते नजर आएंगे। गाने के अलावा सलमान खान ने दबंग 3 से संबंधित 1 और टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें चुलबुल पांडे पुलिस की वर्दी में जोशीले अंदाज में सड़क पर चलते दिखाई दे रहे हैं। टीजर में सलमान कह रहे हैं ”सुना है कि मेरे घर पर एक पुलिस वाली आई है मुझसे मिलने चलिए मिल लेते हैं।”

इससे पहले सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रीति जिंटा का पुलिस वर्दी वाला एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में विदेशी पुलिस वर्दी में चुलबुल पांडे के घर का दरबाजा खटखटाती हैं। इन दोनों वीडियो से माना जा रहा है कि फिल्म में प्रीति जिंटा नजर आने वाली हैं चाहे वह कैमियो रोल में क्यों न आएं। क्योंकि प्रीति ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सलमान संग पुलिस की वर्दी में कुछ तस्वीरें की हैं। हालांकि प्रीति की कास्टिंग को लेकर किसी तरह का ऑफीसिल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। अगर यह बात सच है कि तो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। दोनों काफी लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखने को मिलेंगे। फिल्म क्रिसमस के 4 दिन पहले 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।