Dabangg 3 Box Office Collection Day 6 Updates: सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर की फिल्म दबंग 3 सिर्फ पांच दिनों में 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के बाद क्रिसमस हॉलीडे में पहुंची। सोमवार और मंगलवार को 10 करोड़ के आसपास बिजनेस करने के बाद क्रिसमस का दिन सलमान के लिए खुशखबरी लेकर आया। छठे दिन मूवी के कारोबार में 65 प्रतिशत वृद्धि हुई। अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, 25 दिसंबर को दबंग 3 ने कुल 15.50 करोड़ की कमाई की।
Dabangg 3 box office collection Day 6: Salman Khan film crosses Rs 100 crore mark
BoxofficeIndia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 करोड़ के रिकॉर्ड लाइन को पार करने के बाद दबंग 3 ने बुधवार को अच्छा बिजनेस किया। ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि क्रिसमस हॉलीडे का फायदा सलमान खान को मिला और लोगों ने बैड कॉप चुलबुल पांडे की फिल्म को पसंद किया। आपको बता दें कि देशभर में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से मूवी की शुरुआती कमाई को काफी नुकसान हुआ। यही वजह है कि सलमान की ये मूवी उनकी ही दूसरी मूवी भारत का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही।
हालांकि सलमान खान ने दबंग 3 के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया जो बॉलीवुड की किसी सिलेब्रिटी के नाम नहीं है। सलमान की 15 मूवीज़ सुपरहिट हो चुकी हैं जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। ऐसा करने वाले बॉलीवुड के इकलौते एक्टर हैं वो। दबंग 3 के बॉक्स आफिस कलेक्शन से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग पर बने रहिए…
कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी मां सलमान सर को जानती थी क्योंकि दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं। मेरी मां और सलमान दोनों अच्छे दोस्त थे और साथ में साइकिल भी चलाते थे। मेरी मां ने सलमान सर को शाहीन मौसी से इंट्रोड्यूस कराया था और दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था।
दबंग सीरीज की शुरुआत 2010 में हुई थी जिसे अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया था। 2012 में इसका दूसरा भाग आया जिसे अरबाज ख़ान ने डायरेक्ट किया था। अरबाज इस सीरीज के निर्माता होने के साथ ही चुलबुल पांडेय के सौतेले भाई का किरदार भी निभाते हैं।
दबंग 3 से उम्मीद थी कि वह तीन दिन वाले वीकेंड में ही 100 करोड़ को पार कर जाएगी। पर जानकार बताते हैं कि ओपनिंग वीकेंड में CAA प्रोटेस्ट से भाईजान को बड़ा नुकसान हुआ है। अगर सबकुछ ठीक होता तो दबंग 3 की कमाई में 12 करोड़ और जुड़ जाते और वो 100 करोड़ी क्लब में सबसे तेज शामिल होने वाली मूवी बन जाती।
दबंग 3 के सौ करोड़ का बिजनेस करने के साथ ही सलमान खान ने नया रिकार्ड बना दिया है। वो बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गये हैं जिनकी 15वीं फिल्म सौ करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। इस साल दबंग 3 से पहले सलमान की फिल्म भारत ईद के मौके पर आई थी। भारत ने भी सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
सलमान खान के बर्थड वाले दिन 27 दिसंबर को अक्षय कुमार की गुड न्यूज रिलीज हो रही है। क्या बर्थडे पर भाई को मिलेगा उनके फैंस से गिफ्ट या अक्षय कुमार मार ले जायेंगे बाजी। इससे पहले दबंग 3 को अब तक देश भर में CAA प्रोटेस्ट के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
सलामन खान की दबंग 3 20 दिसंबर शुक्रवार को रिलीज हुई थी। आने वाले शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज आ रही है। इससे दबंग 3 को भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल गुड न्यूज के रिलीज के बाद दबंग के ओवरऑल इंडिया में स्क्रीन काउंट कम हो जायेंगे जिससे दबंग 3 को कम शोज मिलेंगे। इस वजह से दबंग को गुड न्यूज से नुकासन होने का खतरा है। वहीं गुड न्यूज को क्रिटिक्स से काफी सराहा गया है।
दबंग 3 के विलेन किच्चा सुदीप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा सलमान खान ने मुझे ये जैकेट गिफ्ट की है। इस पर उनके फेवरेट डॉग की फोटो पेंटेड है। किच्चा ने आगे लिखा, इसे देते वक्त सलमान ने कहा, कि मैने नहीं सोचा था कि कभी मैं इसे किसी के साथ शेयर करूंगा। किच्चा सुदीप ने सलमान खान को इस गिफ्ट के लिये थैंक्स कहा है।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग 3 रिलीज के पहले हफ्ते में 125 करोड़ से 130 करोड़ के बीच कारोबार कर सकती है। हालांकि जानकार बताते हैं कि देशभर में नागरिकता कानून यानी CAA (Citizenship Amendment Act) 2019 के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का इस फिल्म पर बुरा असर पड़ा है।
दबंग 3 के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती शुरू होगी 27 दिसंबर से। क्योंकि इस शुक्रवार रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की फिल्म Good Newwz, जिसका रिव्यू फिल्म क्रिटिक्स बहुत अच्छा दे रहे हैं।