सलमान खान के फैंस के लिए क्रिसमस के दिन एक अच्छी खबर है। उनकी फिल्म दबंग 3 ने 100 करोड़ कमा लिए हैं। ये आंकड़ा पांच दिनों का है और अभी इसमें क्रिसमस का दिन भी नहीं जुड़ा है। भाईजान की लगातार 15वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ी क्लब में एंट्री मारी है। आपको बता दें कि सलमान की इस मूवी की कमाई पर देशभर में CAA (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का भी असर रहा है। हालांकि इस पूरे मामले पर अब खुद दबंग खान ने सामने आकर अपनी बात रखी है। सलमान ने कहा है कि उनके लिये फैंस की सुरक्षा पहले है, दबंग 3 बाद में उन्होंने आगे ये भी कहा कि जिस तरह पूरे देश में इस वक्त माहौल बना हुआ है, उसको देखते हुए फिल्म का बिजनेस काबिले तारीफ है।

बकौल सलमान इस तरह के माहौल के बाद भी फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा रहा है और इसका पूरा क्रेडिट मैं अपने फैंस को देना चाहता हूं। सलमान के मुताबिक फैंस की उनकी फिल्मों और उनके प्रति लॉयलिटी के लिये वो उनके शुक्रगुजार हैं, उनके मुताबिक नार्थ इंडिया के कई हिस्सों में धारा 144 लागू होने के बाद भी लोगों ने फिल्म देखी है। हालांकि फिल्म के कलेक्शंस CAA को लेकर चल रही प्रोटेस्ट के चलते काफी प्रभावित हुआ है। फिल्म के रिव्यू को लेकर सलमान ने कहा कि उन्होंने फिल्म का रिव्यू अब तक नहीं पढ़ा है। लेकिन फिल्म का रिस्पांस उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा है, सलमान, सई मांजरेकर के काम की हो रही तारीफ से भी खुश हैं।

फिल्म में लेट विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना ने दबंग 3 के जरिये 72 साल की उम्र में अपना फिल्मी डेब्यू किया है। सलमान के मुताबिक विनोद खन्ना के रोल के लिये हमें उनके जैसे ही दिखने वाला कोई चाहिए था। उनका रोल प्रमोद खन्ना ने बखूबी निभाया है।

Live Blog

13:34 (IST)25 Dec 2019
मंगलवार को दबंग 3 ने की 9.5 करोड़ रुपये की कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दबंग 3 ने बीते मंगलवार यानी पांचवें दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। देशभर में हो रहे CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन से सलमान की मूवी के कमाई में बड़ा असर देखने को मिल रहा है। वीकेंड के बाद दबंग 3 की कमाई में अचानक बड़ी गिरावट आ गई। सोमवार को भी फिल्म ने 9 करोड़ के आसपास कमाई की।

12:19 (IST)25 Dec 2019
दबंग 3 की कमाई से ज्यादा जरूरी देशभर में हो रहे प्रदर्शन हैं: सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म का अपने रिलीज के बाद सोमवार तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था वो 90 करोड़ के पार है। जिसे लेकर सलमान काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें सलमान से पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस यानी सोनाक्षी सिन्हा भी कह चुकी हैं, कि दबंग 3 की कमाई से ज्यादा जरूरी देशभर में हो रहे प्रदर्शन हैं। दबंग 3 में सलमान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान के अलावा कन्नड़ा फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगिटिव रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।