Dabangg 3 Box Office Collection Day 4: सलमान खान की मूवी दबंग 3 की कमाई में चौथे दिन यानी सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सलमान के लिए पहला सोमवार बुरी खबर लेकर आया। Box Office India की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई में चौथे दिन 55-60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अभी वास्तविक आंकड़े प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन अनुमानत: ये मूवी चौथे दिन भी 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई और सिर्फ 90 करोड़ ही हो पाए हैं।
अभी तक मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दबंग खान की फिल्म ने सिर्फ 9-10 करोड़ की कमाई ही कर पाई। वहीं इससे पहले बॉलीवुड और फिल्म जगत के ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने भी शुक्रवार, शनिवार और रविवार का आंकड़ा बताते हुए ट्वीट किया था कि तीन दिन में मूवी ने सीएए प्रदर्शन के बावजूद 80 करोड़ की कमाई कर ली। ये सलमान के स्टारडम का ही जादू है कि फिल्म ने पहले दिन 24.50 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 24.75 करोड़ और रविवार को 31.90 करोड़ की कमाई के साथ कुल 81.15 करोड़ की कमाई की।
भाईजान की 15वीं फिल्म 100 करोड़ी क्लब में जाएगी
भाईजान सलमान खान की मूवी दबंग 3 भले ही चार दिन बाद भी 100 करोड़ से पीछे रह गई हो लेकिन वह एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। शुरुआती कमाई में भले ही दबंग 3 भारत से पिछड़ गई हो लेकिन एक नया रिकॉर्ड सलमान बनाने जा रहे हैं। दबंग 3 उनकी 15वीं फिल्म होगी जो 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। इससे पहले दबंग, किक, रेडी, दबंग 2, एक था टाइगर, बॉडीगार्ड, प्रेम रतन धन पायो, जय हो, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, बजरंगी भाईजान, भारत और सुलतान वो मूवीज हैं जिन्होंने 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। अब दबंग 3 उनकी 15वीं मूवी होगी जो ये रिकॉर्ड बनाएगी। ऐसा करने वाले सलमान खान इकलौते बालीवुड एक्टर होंगे।
आपको बता दें कि दबंग 3 की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कल ही एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी फिल्म दबंग 3 की कमाई से कहीं ज्यादा जरूरी है देश में हो रहे प्रदर्शन। इस फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी के अलावा सई मांजरेकर भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इसके अलावा साउथ का विलेन और बड़ा चेहरा किच्चा भी इस फिल्म में है। इस मूवी का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है।
Highlights
सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को है सालों बाद ये ग्रहण बुरा असर छोड़कर जाने वाला है। ज्योतिष गणना के अनुसार इस ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। हालांकि कुछ गणना के अनुसार कर्क, तुला, कुंभ व मीन राशि के लिए ये शुभ है तो वहीं मेष, मिथुन, सिंह तथा वृश्चिक के लिए मामूली फलदायी होगा। जबकि वृषभ, कन्या और मकर राशि को अच्छा लाभ हो सकता है। जबकि अन्य ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रहण के 10 दिनों के अंदर भूकंप, सुनामी या भयानक बर्फबारी की संभावना है।
दबंग 3 की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कल ही एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी फिल्म दबंग 3 की कमाई से कहीं ज्यादा जरूरी है देश में हो रहे प्रदर्शन। इस फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी के अलावा सई मांजरेकर भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इसके अलावा साउथ का विलेन और बड़ा चेहरा किच्चा भी इस फिल्म में है। इस मूवी का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है।
ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि क्रिसमस की छुट्टियों में ये फिल्म फिर अच्छी कमाई की रफ्तार पकड़ेगी। वैसे सलमान की फिल्म को सीएए प्रोटेस्ट की वजह से शुरुआती दिनों में 12 से 15 करोड़ का नुकसान हुआ है। एक लंबा वीकेंड सलमान की फिल्म दबंग 3 को 25 दिसंबर से न्यू ईयर तक मिलेगा। इस लिहाज से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि मूवी आसानी से कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
दबंग 3 का बॉक्स आफिस कलेक्शन चौथे दिन धड़ाम हो गया। अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक सलमान की मूवी चौथे दिन सिर्फ 9 से 10 करोड़ की कमाई ही कर पाई। वहीं सलमान की मूवी भारत चार दिन में 122 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी थी। दबंग 3 अभी तक 90 करोड़ के आस पास ही बिजनेस कर सकी है।
दबंग 3 के चौथे दिन यानी सोमवार को सलमान की मूवी देखने के लिए भले ही सिनेमा हॉल्स में भीड़ नहीं जुटी और कमाई के मामले में मूवी 100 करोड़ नहीं पार कर पाई लेकिन दबंग की टीम खुशी का कोई पल सेलिब्रेट करने से नहीं चूक रही है। दरअसल कल दबंग 3 की एक्ट्रेस सई मांजरेकर का बर्थडे था। इस मौके पर पूरी टीम ने साथ मिलकर उनका बर्थडे मनाया।
दबंग 3 से उम्मीद थी कि वह तीन दिन वाले वीकेंड में ही 100 करोड़ को पार कर जाएगी। पर जानकार बताते हैं कि ओपनिंग वीकेंड में CAA प्रोटेस्ट से भाईजान को बड़ा नुकसान हुआ है। अगर सबकुछ ठीक होता तो दबंग 3 की कमाई में 12 करोड़ और जुड़ जाते और वो 100 करोड़ी क्लब में सबसे तेज शामिल होने वाली मूवी बन जाती।
BoxofficeIndia.com की रिपोर्ट के अनुसार, दबंग 3 की कमाई में चौथे दिन 60 प्रतिशत की बड़ी गिरावट हुई है। ऐसे में सलमान खान की फिल्म को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। अब बड़ा सवाल है कि क्या सलमान की फिल्म इस नुकसान की भरपाई आने वाले लॉन्ग वीकेंड में कर पाएगी?
सलमान खान की दबंग 3 के बजट के बारे में खबर है कि ये मूवी 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में अगर भाईजान की फिल्म को ज्यादा कमाई करनी है तो इस लॉन्ग वीकेंड पर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। हालांकि तीन दिन बाद ही 27 दिसंबर को अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी Good Newzz रिलीज हो रही है। तो ऐसे में निश्चित तौर पर दबंग 3 की कमाई पर इसका असर पड़ेगा।