Dabangg 3 Box Office Collection Day 2: सलमान खान की ‘दबंग 3’ दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि कई जगह सुबह के शोज फैंस से फुल भरे हुए हैं। हालांकि कई जगह CAA प्रोटेस्ट की वजह से फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पड़ा है। फिर भी सलमान की फिल्म ने दो दिन के अंदर 50 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर ली है। सलमान फैंस रुकने वालों में से नहीं हैं। भाईजान का स्वैग से स्वागत कर रहे हैं फैंस। ओपनिंग डे पर बेशक फिल्म ने 24 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए। आज यानी दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ 75 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ओपनिंग डे को लेकर भी अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फिल्म दबंग 3 25 से 30 करोड़ रुपए कमा लेगी। कई लोग तो 40 करोड़ रुपए तक का अंदाजा लगाए बैठे थे लेकिन देश के कई राज्यों में चल रहे CAA प्रोटेस्ट की वजह से कलेक्शन पर बुरा असर पड़ता दिखा। अब दूसरे दिन की दबंग कमाई होगी या नहीं यह तो कुछ देर में ही पता चलेगा। इसके अलावा खबर आई है कि फिल्म दबंग 3 को दूसरे दिन में काट छांट कर के दर्शकों के आगे प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म से करीब 9 मिनट 40 सेकेंड का पोर्शन काटा गया है।
बता दें फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सई मांझरेकर भी हैं। सलमान और सई की जोड़ी को भी सोनाक्षी सलमान की जोड़ी की तरह काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को दर्शकों से किसतरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। पहली और दूसरी दबंग से कितनी बेहतर है दबंग 3 आइए जानते हैं:-
#Dabangg3 stays in the same range on Day 2… Few circuits up, few down… Protests hit biz hard… Loses approx ₹ 7.5 cr to ₹ 9 cr in 2 days… Biz should see a turnaround on Day 3 [Sun]… Fri 24.50 cr, Sat 24.75 cr. Total: ₹ 49.25 cr. India biz. Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019

Highlights
ओपनिंग डे पर सलमान की फिल्म ने 24 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए थे। आज यानी दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ 75 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म Dabangg 3 ने कमा लिए हैं- 49.25 करोड़ रुपए।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक दबंग 3 को CAA प्रोटेस्ट की वजह से काफी नुकसान हुआ है। दबंग 3 ने ओपनिंग डे पर 22 से 23 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में फिल्म को 20 % तक नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि उम्मीदें थीं कि फिल्म 30 करोड़ रुपए तो ओपनिंग डे पर कमा ही लेगी।
सलमान ने ओपनिंग डे पर उतने पैसे नहीं कमाए जितनी की उम्मीद लगाई जा रही थी। फिल्म को लेकर कहा गया कि ये फिल्म पहले दिन में 25 से 30 करोड़ कमाएगी फिर कईलोगों ने कहा कि फइल्म 40 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा सकती है। जबकि फिल्म दबंग 3 24 करोड़ 5 लाख रुपए में ही सिमट गई। यह सारा असर सीएए प्रोटेस्ट की वजह से है दबंग सीरीज फैंस का कहना है।
सलमान खान की दबंग 3 से क्या बहुत लंबी है? सलमान की फिल्म से 8 मिनट 40 सेकेंड के कुछ सीन्स के साथ कांट छांट की गई है। तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट कर बताया । इसके बाद अब सिनेमाघरों में ऐसे ही फिल्म को दिखाया जाएगा।
फिल्म दबंग के ओपनिंग डे के आंकड़े ट्रेडएनेलिस्ट द्वारा शेयर किए गए हैं। लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि दबंग 3 की फिल्म के ये आंकड़े झूठे हैं। फिल्म ने सिर्फ 19 करोड़ रुपए ही कमाए हैं।
फिल्म के फाइटिंग सीन्स को लेकर सलमान लवर्स बेहद एक्साइटेड हैं। इसकते अलावा सलमान खान को शर्टलेस देखने के लिए फैंस बेताब हैं। अब सलमान खान की फिल्म देखने जब इतनी भीड़ जुट रही है ऐसे में अंदाजे रिलीज के बाद से ही लगाए जा रहे थे कि DABANGG 3 बॉक्स ऑफिस पर 25 से 30 करोड़ रुपए कमा लेगी। वहीं कुछ एनलिस्ट कहते नजर आए कि फिल्म दबंग भारत का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी और कमा डालेगी 40 करोड़ रुपए। ऐसे में दबंग 3 ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ 5 लाख रुपए कमाए हैं।
दबंग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। साजिद-वाजिद और संजीव शिरोडकर का म्यूजिक है और सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी ने फिल्म को प्रोड्यूसर किया है।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग 3 में चुलबुल पांडे अपने एंटरटेनिंग अंदाज में फैंस को खूब लुभा रहे हैं। Dabangg 3 फुल ऑफ एंटरटेनमेंट का डोज बताई जा रही है। फिल्म को दर्शकों के अच्छे खासे रिएक्शन मिल रहे हैं। हालांकि कुछ हेटर्स इस फिल्म को नापसंद भी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर कहा गया कि दबंग 1 के मुकाबले दबंग की ये फ्रेंचाइजी थोड़ा पीछे रही है। लेकिन दूसरी दबंग से बेहतर है। इसी के साथ ही फिल्म दबंग 3 को रोहित जैसवाल ने साढ़े 3 स्टार्स से नवाजा है। सलमान की परफॉर्मेंस को बेहतरीन बताया गया है।फिल्म के एक्शन की भी खूब तारीफ की गई है।
फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया मिलने वाला है जिससे बोर होने का कोई चांस नहीं है। फैंस गारंटी लेते हुए कह रहे हैं। वीकेंड, फिर क्रिसमस और इसके बाद ईयर एंड की छुट्टियां यानी भाईजान की फिल्म को कमाने के लिए पर्याप्त समय मिलने वाला है।
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 शुक्रवार को रिलीज हुुई है। फिल्म रिव्यू की बात करें तो दबंग 3 सलमान खान का क्रिसमस और नए साल के लिए बेहतरीन तोहफा है। फिल्म का सेकेंड हाफ जबरदस्त है जिसमें पूरी कहानी का सार है जबकि पहले हाफ में इमोशनल ड्रामा दिखाया गया है। फिल्म का क्लाइमैक्स सबसे बेस्ट है।
दबंग 3 ने पहले दिन में 25 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की है। फिल्म ने 24 करोड़ 5 लाख रुपए जुटाए हैं। कहा तो जा रहा था कि फिल्म 25 से 30 करोड़ कमाएगी। तो कुछ लोग कह रहे थे कि फिल्म दबंग 3 40 करोड़ का आंकजड़ा पार करेगी और फिल्म भारत के फर्स्ट डे कलेसशन का रिकॉर्ड तोड़ेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।