आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का गाना ‘शरारत’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। हाल ही में इस गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने खुलासा किया था कि जब ‘शरारत’ गाने की बात सामने आई, तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम तमन्ना भाटिया का आया था। हालांकि, निर्देशक आदित्य धर नहीं चाहते थे कि यह गाना एक आइटम नंबर बने। वह फिल्म के किरदारों पर फोकस रखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एक नहीं बल्कि दो अभिनेत्रियों को इस गाने के लिए कास्ट करने का फैसला किया।

विजय गांगुली के इस बयान के सामने आने के बाद ऐसी खबरें फैलने लगीं कि आदित्य धर ने तमन्ना भाटिया को गाने से रिप्लेस कर दिया है। अब इन अटकलों पर अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की संस्कृति की कड़ी आलोचना की है।

फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने कहा, “तमन्ना इस गाने को बहुत अच्छे से कर सकती थीं। सच कहूं तो वो इसे अपने अंदाज में शानदार तरीके से निभातीं और मुझे पूरा यकीन है कि वो इसे अपना बना लेतीं। लेकिन कभी-कभी जो लिखा होता है, वो बदला नहीं जा सकता। मुझे यकीन है कि वो इसे बखूबी निभातीं।”

बाहुबली’ की इस एक्ट्रेस ने 1 मिनट के लिए चार्ज किए 1 करोड़? नए साल पर क्लब में किया था परफॉर्म

क्रिस्टल ने आगे कहा, “अगर आएशा अकेले इस गाने में होतीं, तब भी वो इसे शानदार बना देतीं। अगर मैं अकेली होती, तो मैं भी इसे और बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करती। हर कोई अपनी तरफ से अपना बेस्ट देता है।”

महिलाओं को आपस में तुलना और विवाद में घसीटने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए क्रिस्टल ने कहा, “मैं किसी भी मेहनती, सेल्फ-मेड और लगातार संघर्ष करने वाले व्यक्ति की मेहनत को कम नहीं आंकूंगी। मुझे लगता है कि वो सभी बड़े काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। ये हमारा समय है और हम भी आगे और बड़े काम करेंगे। इंडस्ट्री में सबके लिए पर्याप्त अवसर हैं।”

उन्होंने रणवीर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा, “हर किसी को रणवीर सिंह की तरह चमकना चाहिए। किसी को ऊपर उठाने के लिए किसी और को नीचे गिराने की जरूरत नहीं होती। हमें भी चमकने दो। प्लीज, किसी को ऊपर उठाने के लिए दूसरे को मत तोड़ो, क्योंकि आप नहीं जानते कि इसका किसी पर मानसिक रूप से कितना गहरा असर पड़ सकता है।”

वहीं, इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर 782 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है और जल्द ही इसके 800 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।