एक कुकरी शो के दौरान जब टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर और भारतीय क्रिकेट टीम के रिटायर्ड खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग साथ आए तो उन्होंने खूब मस्ती की। साक्षी टीवी चैनल एपिक के लिए ‘त्योहार की थाली’ नाम का कुकरी शो होस्ट करती हैं। एक इंटरव्यू में साक्षी ने कहा कि वीरेंद्र शो पर आए, हमें बहुत अच्छा लगा। बता दें कि साक्षी तंवर फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान के अपोजिट काम कर चुकी हैं और उन्हें इसके लिए खूब तारीफें मिली थीं। फिल्म हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही।

शो पर बातचीत के दौरान सहवाग ने साक्षी ने तमाम सारी यादें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि किस तरह जब वह किसी टूर्नामेंट के लिए बाहर जाया करते थे तो उनकी मां उनके लिए गोंद के लड्डू पैक कर दिया करती थीं। सहवाग ने बताया कि उन लड्डुओं का साइज एक क्रिकेट बॉल से भी ज्यादा हुआ करता था। क्योंकि सहवाग खेल के दौरान बहुत ज्यादा खाना नहीं खाते थे तो वह एक लड्डू और एक लीटर दूध पी जाते थे जिससे उनका पेट आराम से भर जाया करता था।

READ ALSO: दंगल में आमिर खान की बेटी बनी गीता फोगाट रियल लाइफ में हैं बढ़ी Naughty, सामने आया शरारती अंदाज- देखें Photos

aamir khan, dangal, dangal hong kong

शो पर सहवाग ने साक्षी के लिए एक कप चाय भी बनाई और उन्हें ऑफर की। साक्षी ने कहा कि उनका हमारे सेट पर एक मेहमान की तरह आना और उसके बाद चाय बना कर मुझे एक होस्ट की तरह देना बहुत अच्छा लगा। साक्षी ने कहा कि उन्होंने खाना बनाने में भी मेरी मदद की और उन्होंने गाजर और मूली कस कर मुझे दीं और मुझे लगता है कि उन्हें खाना बनेने में काफी इंट्रेस्ट है। बता दें कि साक्षी तंवर को फिल्म दंगल में उनके काम के लिए काफी तारीफें मिली थीं।