हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान ने फ़िल्म, ‘आदिपुरूष’ को लेकर रावण के चरित्र का ‘मानवीय’ पक्ष प्रस्तुत करने पर एक बयान दिया था जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली थी। इसी बात पर न्यूज नेशन में डिबेट शो, ‘देश की बहस’ में बहस के दौरान मुकेश खन्ना पर सीपीआई नेता विवेक श्रीवास्तव भड़क गए और कहने लगे कि आपका आदर्श इस्लामिक टेररिज्म है।

मुकेश खन्ना सीपीआई नेता से डिबेट के दौरान कह कह रहे थे, ‘आप मुस्लिम धर्म के किसी किरदार को गलत को सही, सही को गलत करके दिखाइए न, मैं आपकी ताकत मान जाऊंगा। सिर्फ हिंदू धर्म मिलता है आपको, और आप कहते हैं क्रिएटिविटी है, क्रिएटिविटी माई फुट।’ इस पर सीपीआई नेता हैं, ‘आप अपना आदर्श इस्लामिक टेररिज्म को बनाना चाहते हैं? आपके आदर्श कौन बनेंगे फिर?’

इस पर एंकर दीपक चौरसिया कहते हैं कि आपकी पार्टी (सीपीआई) तो हमेशा से रावण को आदर्श मानती है। जवाब में विवेक श्रीवास्तव कहते हैं, ‘धर्म को राजनीति में लाइए ही मत। धर्म आपका पर्सनल मैटर है, ढिंढोरा पीटने के लिए नहीं है। धर्म वोट मांगने के लिए नहीं। भगवान राम और राम मंदिर वोट मांगने की मशीन नहीं है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन आर्टिस्ट के पास होना चाहिए।’

मुकेश खन्ना बीच में कहते हैं, ‘आप लोग राम को राजनीति में ला रहे हैं। आप क्यों पूछते हैं मेरा आदर्श कौन है? आपको क्या करना है मेरे आदर्श से? आपको मुस्लिम धर्म का शौक है तो आप मुस्लिम धर्म का प्रोपेगेंडा चलाइए, मैं हिंदू धर्म की बात करूंगा, उसकी रक्षा करूंगा।’ विवेक श्रीवास्तव कहते हैं, ‘मुकेश खन्ना जी, आपका आदर्श तो इस्लामिक टेररिज्म है साहब। आप चाहते हैं हिंदू समाज भी तलवारें लेकर सड़क पर निकले। जो हिंदू समाज के खिलाफ कोई भी एनालिसिस करे, उसको आप मौत के घाट उतार दें।’

उनकी यह बात सुन दीपक चौरसिया भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘अभी तक तो तलवार लेकर बाहर नहीं निकले तो आपने भगवा आतंकवादी बना दिया। इनको बताइए जिस दिन तलवारें लेकर बाहर निकल गए हिंदू तो क्या हो जाएगा। ये शिंजियांग में मुसलमानों को सूअर का मांस खिलाने पर चुप रहते हैं ये उनकी लेफ्ट की आइडियोलॉजी है।’