दिल्ली की अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और एक टीवी चैनल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में दिल्‍ली पुलिस से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पुलिस से एक याचिका के संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट दायर करने को कहा है। दोनों एक्‍टर्स पर एक टीवी शो के एड के दौरान मंदिर में जूते पहनकर जाने का आरोप है।

एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट वीके गौतम ने दिल्‍ली पुलिस से गौरव गुलाटी की शिकायत याचिका पर कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है। गौरव गुलाटी ने दोनों अभिनेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। इस मामले में 12 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।

वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्‍होंने 15 दिसंबर 2015 को यू ट्यूब पर देखा कि दोनों एक्‍टर एक एड में काली मंदिर में जूते पहने हुए थे। पृष्‍ठभूमि में देवी काली की मूर्ति थी। अपनी याचिका में वकील ने रियलिटी शो के प्रोड्यूसर व डायरेक्‍टर और टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

क्‍या था मामला, जानने के लिए फोटो पर क्लिक करें 

#बॉयकाट_हकला_खान, #दिलवाले_किंग_खान, बिग बॉस 9, शाहरुख सलमान जूते, शाहरुख सलमान बिग बॉस प्रोमो, सोशल मीडिया, big boss 9, new promo big boss, shahrukh and salman khan, shoes shahrukh and salman,