Coolie No 1 Movie Release: वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी स्टारर फिल्म ‘कुली न.1′ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है। चूंकि फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हुई है, इसलिए लोगों के पास फिल्म को देखने की एक वजह और मिल गई है। रिलीज़ होते ही फिल्म को फैंस, क्रिटिक्स और दर्शकों का रेस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। वरुण और सारा को फैंस को जहां फिल्म ने खूब इंप्रेस किया है वहीं क्रिटिक्स को यह फिल्म ज़्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई, जैसा कि अधिकतर बॉलीवुड रीमिक्स के साथ होता है।

फ़िल्म की कहानी के केंद्र में है राजू (वरुण धवन), जो कि एक कुली होता है। दरअसल राजू बचपन में अपनी मां से रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गया होता है जिसके बाद स्टेशन ही उसका घर बन जाता है। सारा अली खान परेश रावल की बेटी सारा बनी हैं और उनकी एक बहन भी हैं अंजू (शिखा तलसानिया)। सारा के पिता जेफ्री रोजारियो (परेश रावल) काफी अमीर हैं और अपनी बेटियों के लिए अमीर खानदान के लड़कों की तलाश कर रहे हैं।

सारा के पिता से अपमानित होने की एक घटना के बाद पंडित जय किशन (जावेद जाफरी) यह प्रण लेता है कि वो जेफ्री रोजारियो की बेटी की शादी राजू से करवाकर उसे सबक सिखाएगा। वो राजू को एक करोड़पति को तरह पेश करता है।

निर्देशक डेविड धवन, जिन्होंने करिश्मा कपूर और गोविंदा को लेकर 1995 में ‘कुली न. 1′ बनाई थी, इस रीमिक्स के जरिए पहले जैसा कमाल नहीं दिखा पाए हैं- ऐसा दर्शकों का कहना है। क्रिस सक्सेस नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुली न.1 एक कॉमेडी फिल्म है? फ़िल्म देखकर मेकर्स के रीमिक्स के निर्णय पर शायद आपको हंसी आए। कोई लॉजिक नहीं, कोई एंटरटेनमेंट नहीं। वरुण धवन ने ओवरएक्टिंग की है। कुछ डांस सीक्वेंस अच्छे हैं। इससे अच्छा है, ओरिजिनल फिल्म देखी जाए..ये बस वक्त की बर्बादी है।’

वहीं फैंस को वरुण धवन ने अपने कॉमिक टाइमिंग से खूब इंप्रेस किया है। @Nada_dvn नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ये बहुत ही ज़्यादा अच्छा है। ये बहुत ही खूबसूरत हल्की कॉमेडी मूवी है। बहुत समय से मैं इतनी ज़ोर से नहीं हंसा था। कुली न.1 बनाने के लिए शुक्रिया।’  फिल्म में लोग वरुण और सारा की केमिस्ट्री की तारीफ़ कर रहे हैं और सारा की मासूमियत भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।