सलमान खान को भारतीय ओलंपिक संघ का सद्भावना दूत नियुक्त किए जाने पर छिड़े विवाद पर अभिनेत्री एवं उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने मजाकिया लहजे में कहा कि सुपरस्टार सलमान के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। साल 1998 में ‘चिंकारा’ के शिकार के आरोप से लेकर 2002 में हिट एंड रन के मामले तक सलमान और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है।

पचास वर्षीय सलमान खुद को आगामी ओलंपिक में भारतीय दल का दूत नियुक्त किए जाने को लेकर फिर से विवाद में हैं। उनकी नियुक्ति का महान धावक मिल्खा सिंह समेत कुछ एथलीटों ने विरोध किया है। सिंह ने कहा कि खेलों, खासकर ओलंपिक को दूतों के रूप में बॉलीवुड सितारों की आवश्यकता नहीं है।

इस मामले में जब कैटरीना से टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान खान को लेकर विवाद है, तो वह नई चीज है क्या? हालांकि कैटरीना ने इस मामले पर और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कैटरीना यह टिप्पणी ‘बार बार देखा’ फिल्म निर्माण के समापन की पार्टी में मीडिया से बात करते हुई की।