फिल्म ‘सरबजीत’ और ‘भूमि’ जैसी फिल्मों के को-प्रोड्यूसर संदीप पर यौन शोषण का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप स्विट्जरलैंड के एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां पर उन्होंने एक नाबालिग लड़के को प्रताड़ित किया है। पीड़ित की फैमिली ने संदीप के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म निर्माता संदीप इन दिनों ओमंग कुमार के बिजनेस पार्टनर हैं। ओमंग कुमार फिल्म निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। ओमंग ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैरी कॉम’ का निर्माण किया था। संदीप बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ भी काम कर चुके हैं।

खबरों की मानें तो 37 साल के निर्माता संदीप अपनी फिल्म के शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने विदेश गए थे। 29 मार्च 2018 को यह घटना हुई। बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मे संदीप विनोद कुमार सिंह से होटल में एक लड़का फिल्मों और म्यूजिक से जुड़ी जानकारी लेने के लिए आया। संदीप बात करते हुए लड़के को अपने कमरे में लेकर चले गए और वहां उसके साथ ओरल सेक्स किया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसी तरह से बचकर कमरे से बाहर आया और पूरी बात अपने पिता को बताई। लड़के के पिता पूरे मामले की पड़ताल के लिए होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई मौजूद नहीं था। पीड़ित के पिता ने होटल की सिक्युरिटी से मदद मांगी। हालांकि, होटल की सिक्युरिटी ने इस मामले में कोई इंटरेस्ट नहीं लिया। कुछ समय के बाद ही संदीप ने होटल छोड़ दिया। संदीप के खिलाफ की गई शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। बता दें कि संदीप की फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप हूडा ,ऐश्वर्या राय और ऋचा चड्ढा ने अहम किरदार निभाया था।