एक्‍ट्रेस सनी लियोनी विवादों में हैं। उनके खिलाफ दिल्‍ली के न्‍यू अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया है कि सनी लियोनी ने प्रोजेक्ट कबड्डी लीग में गलत ढंग से राष्ट्रगान गाया। बता दें कि हाल ही में सनी प्रो कबड्डी लीग के इवेंट में सनी लियोनी भी पहुंची थीं। यहां उन्‍होंने राष्‍ट्रगान गाया था। सनी इससे पहले भी विवादों में रही हैं। उनके खिलाफ अश्‍लीलता फैलाने से जुड़े केस भी दर्ज कराए जा चुके हैं।

सनी लगभग एक महीने से इस परफॉर्मेंस के लिए तैयारी कर रही थीं। सनी चाहती थीं कि इस मौके पर कोई भी कमी ना रह जाए, सबकुछ परफेक्ट हो। हाल ही में सनी ने प्रक्टिस करते हुए अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट की। इसमें उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर डर और इसके लिए चल रही अपनी तैयारी का जिक्र किया। इस इवेंट में सनी की मौजूदगी एक और वजह से चर्चा में थी। सनी ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं लिए। उनका कहना था कि वह उन चीजों के लिए चार्ज नहीं करतीं जहां देसी स्पोर्ट्स या राष्ट्रगान के प्रमोशन की बात हो।