बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर अजय देवगन के खिलाफ बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जल्द रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर पर कुछ लोगों ने ऐतराज जताया है।
जानकारी के मुताबिक शिकायत करने वाले एडवोकेट मनमोहन शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म ‘शिवाय’ के पोस्टर में भगवान शिव के ऊपर अजय देवगन को जूता पहने हुए दिखाया गया है। इस तरह के पोस्टर से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है।
शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पोस्टर में भगवान शिव पर बर्फ की कुल्हाड़ी से वार करते हुए दिखाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मामले की जांच करने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।