बिग बॉस का 12वां सीजन अगले तीन महीनों में आने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी शो की कास्टिंग को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और उनकी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी को इस रियालिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है। सिद्धार्थ से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ‘हां, हमें बिग बॉस सीजन 12 के लिए अप्रोच किया गया है। अभी चैनल से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। हमें अभी काफी कुछ देखना है।’

सिद्धार्थ हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ एक बार फिर रिलेशनशिप शुरू किया था। उन्होंने कहा कि, ‘जी हां, हम साथ है और बेहद खुश हैं। सुबुही ने एक बार फिर साथ जुड़ने की पहल की थी और मैं बेहद खुश हूं कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया। माना जा रहा है कि सिद्धार्थ और सुबुही इसलिए अलग हुए थे क्योंकि सिद्धार्थ की मां ने सुबुही को बुरा भला कहा था। गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो में नज़र आने वाले सिद्धार्थ 4 महीने लापता रहे थे और सामने आने के बाद उन्होंने अपनी मां पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। सिद्धार्थ के आरोपों के बाद उनकी मां अल्का सागर भी मीडिया के सामने आईं थी और बेटे को ड्रग एडिक्ट बताया था। उन्होंने यहां तक कहा था कि, ‘ड्रग्स की लत के चलते कई बार सिद्धार्थ मारपीट पर भी उतर आता है।’

सिद्धार्थ इससे पहले अपने फैमिली पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके हैं वहीं फैमिली ने उन्हें एक ड्रग एडिक्ट बताया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के इस सीजन में जोड़ियों का बोलबाला रहेगा। शो में सात कॉमन जोड़ियां होंगी वहीं छह सेलेब्स जोड़ियां होगी। शो के मेकर्स ने साफ किया कि ज़रूरी नही कि ये जोड़ियां पति पत्नी ही हों, ये लवर्स, भाई बहन, मां और बेटा किसी भी तरह का पेयर हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभा चिब्बर और उनके बेटे पुरू को इस शो में मां बेटे की जोड़ी के तौर पर अप्रोच किया गया है वहीं शफक और फलक नाज को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि फलक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी ऐेसे ऑफर से इंकार किया लेकिन उन्होंने साथ ही जोड़ा कि अगर उन्हें बिग बॉस का ऑफर आता है तो उन्हें इस शो में शिरकत करना ज़रूर चाहेंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस माहिका शर्मा और पॉर्नस्टार डैनी डी को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। यही नहीं, शो के मेकर्स मिलिंद सोमन और उनकी वाइफ अंकिता कंवर को भी शो में लाने की तैयारी में है। हालांकि ये कहना अभी मुश्किल है कि इनमें से कितने सितारे इस साल बिग बॉस की यात्रा में शामिल होंगे।