कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। जहां ज्यादातर लोग कपिल शर्मा की गलती निकाल रहे हैं, तो वहीं उनके कुछ साथी ऐसे भी हैं जो उनका सपोर्ट कर रहे हैं। कॉमेडियन भारती सिंह, शिल्पा शिंदे और उपासना सिंह ने कपिल का बचाव किया है। वहीं, कॉमेडियन कीकू शारदा भी कपिल शर्मा के सपोर्ट में सामने आए हैं। जिस तरह से मीडिया कपिल की छवि दिखा रहा है, वह इस बात से परेशान भी हैं। कीकू ने लोगों से कपिल को अकेला छोड़ देने की बात कही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कॉमेडियन कीकू शारदा ने कपिल का पक्ष लेते हुए कहा, ”हमारी इंडस्ट्री में कपिल शर्मा एक क्रिएटिव इंसान हैं। वह इस समय डिप्रेस्ड हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल, हमें इस स्थिति में कपिल को अकेला छोड़ देना चाहिए, ताकि उन्हें स्पेस मिल सके। जो भी इस समय हो रहा है, वह बेहद परेशान करने वाला है। जो लोग कपिल पर इस वक्त उंगली उठा रहे हैं और गलत बातें बोल रहे हैं, उनमें से कुछ लोगों का उन्होंने मनोरंजन किया है। यह वही इंसान है जिसने पूरे देश को हंसाया, लेकिन इस समय उसे थोड़े स्पेस की जरूरत है।”
वहीं, शूट कैंसिल करने के सवाल पर कीकू ने कहा, ”सोशल मीडिया पर कपिल के शूट कैंसिल करने की स्टोरी भी सामने आई, हालांकि उसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं कपिल के लिए सफाई नहीं दे रहा, न ही कपिल के गाली-गलौच करने के बर्ताव को सही ठहरा रहा। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जब लोग कपिल की मेंटल हालत के बारे में जानते हैं तो क्यों निगेटिव स्टोरीज पब्लिश कर रहे हैं? ऐसा लगता है जैसे कि कुछ लोगों का यही एजेंडा है।” हालांकि, जब कीकू से कपिल और प्रीति के रिश्ते के बारे में सवाल किया गया तो कीकू ने इसे कपिल का पर्सनल मैटर बताते हुए बात करने से इनकार कर दिया।