कलर्स टीवी पर आने वाला रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट करती हैं। वहीं इस शो में मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा जज की भूमिका निभाते हैं। इसी के साथ शो के सेट पर होस्ट और जजेज अक्सर मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। इसी दौरान का शो के सेट का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसमें भारती सिंह को जजेज के साथ चिट-चैट करते हुए देखा जा सकता है।

इस बीटीएस वीडियो में मिथुन को भारती की खिंचाई करते देख सकते है। इस वीडियो में भारती सिंह कहती हैं कि वो पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम फिल्टर के साथ लोगों को बेवकूफ बनाती है। वो मिथुन को उनका साथ देने के लिए कहती हुई हैं और कहती हैं ‘उनके जैसा ‘गरीब बंदा’ थोड़ा पैसा कमा सके। जिसका जवाब देते हुए मिथुन चक्रवती कहते हैं ‘तू गरीब? हम लोग सारे मिल के जो कामते है उतना तू अकेली कामती है’।

उनके इस जवाब के बाद भारती का चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है। भारती सिंह का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही इसे देख फैन्स खूब ठहाके लगा रहे हैं।

गौरतलब है टैलेंट पर आधारित रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ पिछले महीने ही कलर्स पर लॉन्च किया गया है। इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट करती हैं। बता दें, दोनों पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं और भारती प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर रही हैं। हाल ही में इसी शो के सेट पर भारती सिंह की गोद भराई भी की गई थी। जिसका एक वीडियो चैनल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था।

बता दें, भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी में शुरू किए इस शो के सेट से एक पहला वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था ‘मैं सेट पर पहुंच गई हूं। मैं थोड़ी डरी हुई हूं कि मैं इस हालत में भी शूटिंग कर रही हूं’। भारती ने इस दौरान अपनी प्रेग्नेंसी का जिक्र करते हुए आगे कहा था ‘मुझे सेट पर बहुत प्यार मिल रहा है और मैं अपनी टीम और परिवार से घिरी हुई हूं। इसलिए, मुझे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है’।

भारती सिंह ने इस वीडियो के बारे में कहा कि जैसे ही उन्होंने ये वीडियो शेयर किया था, उनके परिवार ने उन्हें चेतावनी दी कि सेट पर कोई भी दुर्घटना हो सकती है। जिसपर उन्होंने कहा था ‘मैं अपनी मां के साथ-साथ इन सभी विचारों को बदलना चाहती हूं और मैं भारत की पहली गर्भवती एंकर बनूंगी’।