कलर्स टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का 10वां सीजन काफी मशहूर हो रहा है। शो में ओम स्वामी का पूल में मोना के साथ नहाना हो या इंडियावालों और सेलेब्स के बीच का झगड़ा विवादों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि बिग बॉस अमेरिकन शो बिग बॉस का इंडियन वर्जन है। शो इसमें आने वाले सेलेब्रिटी और उनके बीच होने वाले झगड़ों और विवादों के लिए जाना जाता है। शो के मेकर्स इस साल इसका 10वां सीजन प्रसारित कर रहे हैं। ज्यादातर लोग शो को सलमान खान से जोड़कर देखते हैं, लेकिन क्या आपको इस शो के सफर की शुरुआत याद है? शो का पहला सीजन बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था। हालांकि क्योंकि शो के पिछले कुछ सीजन सलमान खान ने होस्ट किए हैं और उनके द्वारा होस्ट किए हुए सीजन बाकियों की तुलना में ज्यादा कामयाब रहे। तो आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन सेलेब्स हैं जिन्होंने सलमान खान के अलावा इस शो को होस्ट किया है।

वीडियो- बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’; रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर

Bigg Boss Season 1 अरशद वारसी के साथः बिग बॉस की शुरुआत काफी दमदार रही थी जिसे बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था। बॉलीवुड में ज्यादातर कॉमिक रोल करने वाले अरशद वाले बिग बॉस सीजन 1 में राहुल रॉय विनर रहे थे। अब जब कि ज्यादातर लोग यह शायद भूल ही गए होंगे कि बिग बॉस हमेशा से कलर्स टीवी पर नहीं आता रहा है; तो आपको याद दिला दें कि इसका पहला सीजन सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित किया गया था। इस शो को होस्ट करने के लिए अरशद को अच्छी खासी रकम ऑफर की गई थी।

बिग बॉस के पहले सीजन में एक्टर अरशद वारसी।

Bigg Boss Season 2 शिल्पा शेट्टी के साथः दूसरे सीजन से पहले जब लोग फिर से अरशद के शो में वापसी की उम्मीदें कर रहे थे तभी यह खबर आनी शुरू हो गईं कि इस बार शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी होस्ट करेंगी। इस शो को एमटीवी के रिएलिटी शो आशुतोष कौशिक ने जीता था। शो को 2008 में टीवी पर प्रसारित किया गया था। इस शो ले लिए शिल्पा को हर महीने के लिए 10 से 20 लाख रुपए महीने की रकम दी गई थी।

बिग बॉस के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक्ट्रेस।

Bigg Boss Season 3 अमिताभ बच्चन के साथः बिग बॉस का तीसरा सीजन होस्ट किया बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने। मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करने वाले अमिताभ से शायद शो मेकर्स की उम्मीद थी कि वह इसे भी हाई मायलेज देने में कामयाब होंगे। हालांकि अमिताभ भी शो को उस लेवल पर पॉपुलर नहीं कर पाए जिसकी मेकर्स ने उम्मीद की थी। शो के इस विनर दारा सिंह के बेटे विंदी दारा सिंह रहे थे। इस शो के लिए अमिताभ को 25-50 लाख रुपए ऑफर किए गए थे और इसे 2009 में ऑन एयर किया गया था।

बिग बॉस के तीसरे सीजन में एक्टर अमिताभ बच्चन।

Bigg Boss Season 4 सलमान खान के साथः अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्च्न के द्वारा होस्ट किए जाने पर भी फ्लॉप साबित हुए शो ने इसके चौथे सीजन के लिए हाथ थामा बॉलीवुड के दबंग खान का। इसी सीजन के विनर रहीं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी। शो के लिए सलमान ने 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक मिलने की बात कही गई। 2010 और 11 के बीच प्रसारित किया गया यह सीजन शो को अपना बेस्ट होस्ट दिलाने में कामयाब रहा।

बिग बॉस के चौथे सीजन में बॉलीवुड एक्टर सलमान कान कैटरीना कैफ के साथ।

Bigg Boss Season 5 सलमान खान, संजय दत्त के साथः शो के इस सीजन को जूही परमार ने जीता था और इसे होस्ट किया था बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त ने। हालांकि शो में उनके साथ सलमान भी मौजूद रहे। शो का यह सीजन 2011-12 में प्रसारित किया गया। इसके लिए 40-50 लाख रुपए दिए गए।

बिग बॉस के 5वें सीजन में संजय दत्त के साथ सलमान खान।

Bigg Boss Season 6 सलमान खान के साथः शो के छठवें सीजन में संजय को फिर अलग करके सलमान के हाथ में शो की कमान सौंप दे दी गई। शो की टीआरपी ने थोड़ी और ऊंची छलांग लगाई और उर्वशी ढोलकिया की जीत के साथ शो ने सलमान को अपने परमानेंट होस्ट के तौर पर पहचानना शुरू कर दिया।

बिग बॉस के 6वें सीजन में बॉलीवुड स्टार सलमान खान।

Bigg Boss Season 7-8 सलमान खान के साथः सलमान खान जब इस सीजन में फिर वापस आए तो दर्शकों को इस बात की तसल्ली हो गई कि कभी रिएलिटी शो 10 का दम होस्ट कर चुके सलमान अब इस शो से हमेशा के लिए जुड़ गए हैं। शो का यह सीजन गौहर खान ने जीता था। शो का 8वां सीजन भी बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने ही होस्ट किया जो कि काफी हद तक कामयाब रहा। 8वें सीजन के विनर गौतम गुलाटी रहे।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते हुए।

Bigg Boss Season 9 सलमान खान के साथः 9वां सीजन आते-आते लोगों ने सलमान खान को बिग बॉस के साथ जोड़कर देखना शुरू कर दिया और वह बिग बॉस के परमानेंट होस्ट के तौर पर देखे जाने लगे। 9वें सीजन तक विवादों वाले शो के तौर पर पहचाना जाने लगा यह शो काफी चर्चित हो चुका था। शो के विनर रहे प्रिंस नरूला, और खबरों के मुताबिक इस सीजन के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा रकम ली।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान बिग बॉस का 8वां सीजन होस्ट करते हुए।

Bigg Boss Season 10 सलमान खान के साथः शो का दसवां सीजन भी दबंग खान ही होस्ट कर रहे हैं और अब तक के मुकाबले काफी अलग कॉन्सेप्ट के साथ उतरे इस शो काफी ज्यादा टीआरपी लाने की उम्मीद की जा रही है। देखना यह है कि अपने 10 सीजन पूरे कर चुका यह शो अपने अलगे सीजन में भी सलमान के साथ वापसी करता है या नहीं।

बॉलीवुड स्टार सलमान खान बिग बॉस सीजन 9 में।