Chhapaak Box Office Collection Day 5: पिछले हफ्ते 10 जनवरी को बड़े परदे पर तीन फिल्में बड़ी फिल्म एक साथ रिलीज हुईं थीं। रजनीकांत की दरबार, अजय देवगन और काजोल की ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ और दीपिका पादुकोण छपाक। बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म जहां शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के करीब पहुंच रही है वहीं दीपिका की छपाक भी वीकेंड में अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 2.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

कमाई के लिहाज से पूरे हफ्ते की बात करें तो छपाक ने शुक्रवार 4.77 करोड़, शनिवार को 6.90 करोड़ तो रविवार और सोमवार को क्रमशः7.35 करोड़ और 2.35 करोड़ रुपए का बिजनेस की। इस प्रकार इसकी कुल कमाई 21.37 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं मकरसंक्रांति के कारण इस वीक फिल्म की कमाई में उछाल का अनुमान लगाया जा रहा है। 5वें दिन इसके 3 से 4 करोड़ के कलेक्शन का अनुमान है।

हालांकि आंकड़ों के लिहाज से दीपिका की छपाक तान्हाजी पर भारी पड़ी है। गौरतलब है कि अजय देवगन की तान्हाजी 150 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई गई हैं वहीं छपाक का बजट सिर्फ 30 करोड़ का ही है। इस लिहाज से छपाक अपनी लागत लगभग वसूल करने के करीब पहुंच चुकी है। वहीं देशभर में तान्हाजी 3 हजार से उपर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जबकि छपाक को 1200 ही स्क्रीन मिल पाए थे।

 

Live Blog

Highlights

    22:42 (IST)15 Jan 2020
    लक्ष्मी अग्रवाल ने बेटी पीहू के साथ देखी छपाक

    लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी बेटी पीहू के साथ "छपाक" देखी और इस फिल्म के लिए वह कैसी प्रतिक्रिया देंगी, इस बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं था। हालांकि पीहू ने फिल्म को अंत तक देखा। पीहू ने भी एक-एक कर अपने सभी सवाल पूछे, जिनके जवाब लक्ष्मी अग्रवाल ने दिया।

    21:48 (IST)15 Jan 2020
    इन राज्यो में टैक्स फ्री हुई छपाक

    छपाक फिल्म राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा एसिड अटैक सर्वाइवर्स को योगदान दिया जा रहा है जिन्होंने अब एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए 6,000/- रुपये मासिक पेंशन की शुरुआत की है।

    21:17 (IST)15 Jan 2020
    वीएफएक्स का जमकर हुआ है इस्तेमाल

    तान्हाजी में एक्शन की काफी भरमार है जबकि छपाक में ऐसा नहीं। तान्हाजी को प्रभावशाली बनाने के लिए वीएफएक्स का काफी प्रयोग किया गया है।

    20:21 (IST)15 Jan 2020
    तानाजी से है तगड़ा कॉम्पिटीशन

    छपाक और तानाजी  में इस वक्त तगड़ा कॉम्पिटीशन चल रहा है। वहीं आज यानी 15 जनवरी को धनुष की फिल्म Pattas भी रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि छपाक और तानाजी को ये फिल्म अच्छी खासी टक्कर दे सकती है। 

    19:43 (IST)15 Jan 2020
    विक्रांत मेस्सी ने किया शानदार अभिनय

    छपाक फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे एक्टर विक्रांत मेस्सी के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस सोशल मीडिया पर विक्रांत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि विक्रांत फिल्म में दीपिका पादुकोण के पति की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

    18:59 (IST)15 Jan 2020
    लक्ष्मी अग्रवाल की हो रही है तारीफ

    लक्ष्मी ने दीपिका की तारीफ करते हुए कहा कि वो खुश हैं कि दीपिका उनका किरदार निभा रही हैं। मुझे उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है । मुझे विश्वास है वो बहुत अच्छा करेंगी। मालूम हो कि फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आ रही हैं।

    11:33 (IST)15 Jan 2020
    पट्टास दे सकती है छपाक और तानाजी को टक्कर

    छपाक औरै तानाजी  में इस वक्त तगड़ा कॉम्पिटीशन चल रहा है। वहीं आज यानी 15 जनवरी को धनुष की फिल्म Pattas भी रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि छपाक और तानाजी को ये फिल्म अच्छी खासी टक्कर दे सकती है। 

    23:29 (IST)14 Jan 2020
    दीपिका से मालती बनने में लगता इतना वक्त

    दीपिका पादुकोण की फिल्म में उनके लुक मेकओवर को लेकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये फिल्म दीपिका के करियर ही बेस्ट फिल्म होने वाली है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका निभा रही हैं। इस मेकओवर के लिए दीपिका को 2 से ढाई घंटे का वक्त लगता था। यानी दीपिका से मालती बनने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।

    23:28 (IST)14 Jan 2020

    deleting_message

    22:42 (IST)14 Jan 2020
    पूरा हॉल बुक कर सपा कार्यकर्ताओं संग अखिलेश यादव ने देखी छपाक

    बता दें बीजेपी द्वारा छपाक के बायकॉट करने के बाद सपा और कांग्रेस फिल्म के समर्थन में फ्री टिकट बांटे थे। वहीं आज लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरा हॉल बुक कराकर सपा कार्यकर्ताओं के साथ छपाक फिल्म देखी। लखनऊ के बाद लखीमपुर में भी पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल और पूर्व विधायकों की अगुवाई में मंगलवार को पूरा हाल बुक कराकर सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या फिल्म छपाक देखने पहुंचे। 

    21:45 (IST)14 Jan 2020
    ऐसे तैयार हुआ छपाक का टाइटल ट्रैक

    वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'छपाक का म्‍यूजिक। वर्ड बाई वर्ड... नोट बाई नोट... गानों के जरिए मालती के साहस की असाधारण कहानी।'


    21:27 (IST)14 Jan 2020
    छपाक के इस सीन की हो रही तारीफ

    फिल्म क्रिटिक रवींद्र के मुताबिक-  फिल्म में एक दृश्य है जिसमें मालती और दूसरी तेजाब-पीड़िताएं हंस बोल रही हैं और पार्टी कर रही है। अमोल को ये बात खलती है क्योंकि इसे लगती है कि अभी को लंबी लड़ाई लड़नी है इसलए काहे की पार्टी और कोल्डड्रिक। अमोल के गुस्से पर मालती हंसते हुए कहती है- `एसिड मुझ पर फेंका गया है आप पर नहीं।‘ मतलब ये कि कोई लड़ाई लड़ते हुए हम हमेशा मुंह गिराएं ही रहें ये जरूरी नहीं, हंसते बोलते भी लड़ाई लड़ी जा सकती है।

    20:22 (IST)14 Jan 2020
    तान्हाजी में वीएफएक्स का बड़े स्तर पर हुआ इस्तेमाल

    छपाक एक साधारण दिखने वाली आसाधरण कहानी है। वहीं तान्हाजी भी वीरता की कहानी कहती है। दोनों ही फिल्में एक दूसरे से अलग होते हुए भी लोगों के जहन में काफी कुछ छोड़ कर जाती है। तान्हाजी में एक्शन की काफी भरमार है जबकि छपाक में ऐसा नहीं। तान्हाजी को प्रभावशाली बनाने के लिए वीएफएक्स का काफी प्रयोग किया गया है।

    18:56 (IST)14 Jan 2020
    छपाक देखने के बाद कुछ यूं रणवीर सिंह लक्ष्मी को लगाया था गले
    17:52 (IST)14 Jan 2020
    रणवीर कर चुके हैं फिल्म की तारीफ

    रणवीर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि मेघना तुम्हारी फिल्म लोगों को उम्मीद और ताकत देती है। ये आपको इंसानियत की अच्छाई और बुराई दोनों दिखाती है। यह उस मुद्दे को बताती है जिसके बारे में हमने आजतक सिर्फ सुना है लेकिन कभी उसे अच्छी तरह समझ नहीं पाए। यह कहानी आपको अंदर तक हिला देती है और उसके बाद आपको एक हीरो की तरह उठाता है जब तक आपके इमोशंस उभरकर ना आ जाए। तलवार, राजी और अब छपाक...ब्रावो!'

    17:23 (IST)14 Jan 2020
    लक्ष्मी ने की थी दीपिका की तारीफ

    छपाक के रिलीज से पहले लक्ष्मी ने कहा था कि वह खुश हैं कि दीपिका उनका किरदार निभा रही हैं। मुझे उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है । मुझे विश्वास है वो बहुत अच्छा करेंगी। मालूम हो कि फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आ रही हैं।

    16:39 (IST)14 Jan 2020
    फिल्म में मालती के वकील की भूमिका भी अहम

    मालती की वकील की भूमिका मधुरजीत सर्घी ने निभाई है। ये एक बहुत अहम रोल है और ये भी दिखाता है कि कोई लड़ाई अकेले नहीं जीती जाती होती और ऐसे वकील भी चाहिए तो बिना किसी आर्थिक लाभ के उन लोगों का मुकदमा लड़ सकें जो किसी न किसी तरह के अन्याय का शिकार हुए हैं। मेघना गुलजार की तीसरी – तलवार और राजी के बाद- ऐसी फिल्म है जो सामाजिक वास्तविकता से टकराती है। ये एक ,सोच बदलनेवाली फिल्म है।

    16:30 (IST)14 Jan 2020
    फिल्म का इमोशनल पक्ष लोगों को कर रहा प्रभावित

    गौरतलब है कि छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी से प्रेरित है। फिल्म में इमोशनल पक्ष काफी तगड़ा है। लोग भी इसे देखने के बाद इसके इसी पक्ष की ज्यादा बातें कर रहे हैं।

    16:18 (IST)14 Jan 2020
    मल्टीस्टारर VS सिंगल फेस

    अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी एक मल्टी स्टारर फिल्म है। फिल्म में अजय के आलाव काजोल, सैफ अली खान, पंकज कपूर सहित और भी कई बड़े नाम हैं। वहीं दीपिका की छपाक सिर्फ एक चेहरे पर निर्भर है। वह है दीपिका। इस लिहाज से भी छपाक तान्हाजी से मुकाबले में आगे मानी जा सकती है।