सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान किस पर गया है, इस बात को लेकर अक्सर करीना और सैफ के बीच तू-तू, मैं-मैं होती है। सैफ कहते हैं कि तैमूर कभी मेरे जैसा लगता है, तो कभी करीना की तरह लगता है। तैमूर अभी 10 महीने के ही हैं। वहीं वह अपने पेरेंट्स की तरह काफी फेमस हो चुके हैं। छोटी सी उम्र में ही तैमूर ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। तैमूर की आंखे नीली हैं, लोग अक्सर ये कहते सुने जाते हैं कि तमुर अपनी मम्मी पर या अपने पापा पर गया है।
इसके चलते पिता सैफ अली खान बेटे तैमूर के लिए कहते हैं कि ‘करीना कहती हैं कि तैमूर मेरे जैसा दिखता है, वहीं मैं दावे से कह सकता हूं कि वह करीना जैसा दिखता है। कभी वह मुझ जैसा तो कभी करीना जैसा दिखता है।’ आगे सैफ कहते हैं, ‘मेरा बेटा कभी चाइनीज, कभी मं गोल वर्जन भी लगता है। ‘
“Taimur looks like a Chinese or Mongol version of Kareena” – Saif Ali Khan pic.twitter.com/dKisPPEkwf
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) October 12, 2017
वहीं एक पुराने इंटरव्यू के अनुसार करीना कहती हैं कि सैफ और मैं हमेशा इस बात पर अर्ग्यूमेंट करते हैं। कि तैमूर पूरा पटौदी लगता है या वह कपूर की तरह दिखता है। हालांकि वह काफी गॉर्जियस है। उसकी नीली आंखें हैं जो उसके ग्रांडफादर और बेबो की तरह हैं। यह बहुत अमेजिंग है। करीना कहती हैं कि तैमूर मेरा और सैफ का परफेक्ट मिक्शचर है। ‘मुझे लगता है वह मेरे पापा की तरह है, क्योंकि मैं अपने पापा की तरह दिखती हूं।’