वरुण धवन और सूरज पंचोली की गिनती बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में होती हैं। यह दोनों ही एक्टर्स अपने आपको फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। वरुण और सूरज ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया है और उनका यह वीडियो काफी लोगों को जिम में जाने के लिए मोटिवेट करेगा। वरुण एक पार्टनर के साथ गार्डन में हाई किक करते दिखाई दे रहे हैं जो वाकई तारीफ के लायक है। दूसरी तरफ सूरज भी अपने वर्कआउट सेशन की एक वीडियो में पंच करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सूरज पंचोली खुद को अपने अगले प्रोजेक्ट के ​लिए फिट रख रहे हैं फिलहाल वह अगला प्रोजेक्ट साइन करने का इंतजार कर रहे हैं। साल 2015 में आई सूरज की डेब्यू फिल्म हीरो बॉक्स आॅफिस पर असफल साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अथिया शेट्टी नजर आई थीं। सूरज अपनी फिजीक को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं।

सूरज अपने सिक्स पैक एब्स को बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीं वरुण की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया। इस फिल्म में वरुण और आलिया की जोड़ी फिर दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। इस फिल्म में तीसरी बार दोनों ने साथ काम किया था। इन दिनों वरुण फिल्म जुड़वा-2 की शूटिंग में बिजी हैं। जुड़वा-2 90 के दशक में आई सलमान खान और करिश्मा कपूर की जुड़वा की दूसरी सीरीज है,  इस फिल्म में वरूण राजा और प्रेम का किरदार निभाएंगे। जैसे की सलमान खान ने जुड़वा के पहले पार्ट में यह किरदार निभाएं थे।

प्रेम के ​किरदार में वरूण सीधे-साधे और क्लासी दिखाई देंगे तो वहीं राजा के किरदार वह शरारती और टपोरी लुक में  नजर आएंगे और अपने इस किरदार के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। जुड़वा-2 सितंबर में रिलीज होगी इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नाडिस दिखाई देंगी। इस फिल्म के बाद वरुण शूजित सरकार की अगली फिल्म में काम करेंगे।