Why Cheat India, Rangeela Raja, Fraud Saiyaan, Bombairiya Movie Review, and Release UPDATES: इस हफ्ते पूरा हफ्ता एंटरटेनमेंट पैकेज से फुल है। यानी 18 जनवरी को एक साथ बहुत सारी फिल्में रिलीज हुई हैं। इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’, राधिका आप्टे की ‘बॉम्बेरिया’, अरशद वारसी की ‘Fraud Saiyaan’ और गोविंदा की ‘रंगीला राजा’। सारी फिल्मों में एक चीज कॉमन है वह है- कॉमेडी। कॉमेडी से भरपूर ये सारी फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं। इस हफ्ते की रिलीज हुई फिल्मों को लेकर दर्शक और क्रिटिक्स के अलग-अलग व्यूज सामने आ रहे हैं। Cheat India, Rangeela Raja, Fraud Saiyaan, Bombairiya को लेकर क्या कह रहे हैं सलेब्स और पब्लिक आइए जानते हैं:-

Live Blog

17:35 (IST)18 Jan 2019
रंगीला राजा को मिले इतने स्टार्स...

गोविंदा की फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से पांच में से 1.5 स्टार्स  दिए गए हैं।

17:33 (IST)18 Jan 2019
25 साल बाद रंगीला राजा मेंं साथ काम कर रहे गोविंदा-पहलाज निहलानी

रंगीला राजा फिल्म के निर्माता पहलाज निहलानी हैं। 25 साल के बाद एक बार फिर से गोविंदा और पहलाज की जोड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचाने आई है। इसके पहले गोविंदा ‘फ्रायडे’ के जरिए लोगों को हंसाने के लिए आए थे।

16:08 (IST)18 Jan 2019
जानें अरशद वारसी की Fraud Saiyaan के बारे में...

Fraud Saiyaan फिल्म की कहानी में दिखाया जाता है कि भोला प्रसाद त्रिपाठी (अरशद वारसी) नाम का एक शख्स पैसे कमाने के लिए महिलाओं को ही लूट का शिकार बनाता है। Fraud Saiyaan एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है। जैसा कि फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि फिल्म की कहानी एक भ्रष्ट पति की है।

16:06 (IST)18 Jan 2019
गोविंदा के अलावा ये भी हैं फिल्म में कलाकार

‘रंगीला राजा’ फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में गोविंदा ने एक रईस शख्स का रोल अदा किया है। वहीं दूसरा रोल साधु का है। गोविंदा के अलावा फिल्म में मिशिका चौरसिया और दिगांगना सूर्यवंशी भी अहम रोल में हैं।

15:34 (IST)18 Jan 2019
गोविंदा की फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पा रही हैं...

गोविंदा की फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पा रही हैं...

15:23 (IST)18 Jan 2019
ऐसे सिंपल रूल के साथ दिवानगी दिखा रहे गोविंदा के फैन्स

ऐेसे सिंपल रूल के साथ दिवानगी दिखा रहे गोविंदा के फैन्स

14:43 (IST)18 Jan 2019
CBFC से नाराज हैं गोविंदा!

इंडियन एक्सप्रेस डॉटकॉम के मुताबिक,  फिल्म रंगीला राजा में सेंसर बोर्ड द्वारा 20 कट लगाए गए। इससे खफा गोविंदा ने कहा कि इंडस्ट्री में बिलकुल भी अच्छा माहौल नहीं है। एक्टर सीबीएफसी से खासा नाराज हैं।

14:39 (IST)18 Jan 2019
गोविंदा की फिल्म को कहा जा रहा डिजास्टर

गोविंदा की फिल्म को कहा जा रहा डिजास्टर, शोज भी हो रहे कैंसल

13:44 (IST)18 Jan 2019
गोविंदा के सपोर्ट में फैन्स

गोविंदा के फैन्स उनकी फिल्म रंगीला राजा को सपोर्ट कर रहे हैं। फैन्स फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।

13:37 (IST)18 Jan 2019
गोविंदा और उनके आरोप...

बता दें, गोविंदा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग उनकी फिल्म चलने नहीं दे रहे हैं। फिल्म रंगीला राजा की रिलीज डेट को लेकर भी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। गोविंदा ने अपने आरोपों में कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ लोग उनकी फिल्में जल्दी थिएटर्स से उतरवा देते हैं और ज्या नहीं चलने देते। इससे उन्हें नुकसान होता है। 

12:35 (IST)18 Jan 2019
गोविंदा से कह रहे फैन्स....

गोविंदा के फैन्स कह रहे हैं कि इससे अच्छे प्लैटफॉर्म पर गोविंदा दर्शकों को एंटरटेन कर सकते हैं।

12:32 (IST)18 Jan 2019
फिल्म रंगीला राजा को डिजास्टर बता रहे लोग.. 

फिल्म रंगीला राजा को डिजास्टर बता रहे लोग.. 

12:25 (IST)18 Jan 2019
रंगीला राजा और फ्रॉड सैंया को लेकर जानिए क्या है फिल्म देखने वालों का वर्डिक्ट..

ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल के मुताबिक फिल्म फ्रॉड सैंया और रंगीला राजा 'वॉशऑउट' फिल्में हैं।

12:19 (IST)18 Jan 2019
रंगीला राजा कर रही है सरवाइव!

गोविंदा के फैन्स का मानना है कि फिल्मी पॉलिटिक्स उन्हें करियर में आगे नहीं बढ़ने दे रहे। ऐसे में रंगीला राजा भी सरवाइव कर रही है! 

12:16 (IST)18 Jan 2019
गोविंदा की फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक!

'रंगीला राजा' को लेकर खास रिव्यूज सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ ट्वीट्स में गोविंदा के फैन्स, पहलाज निहलानी से शिकायत करते दिख रहे हैं कि उनकी फिल्म आस पास के कुछ थिएटर्स तक नहीं पहुंची। ऐसे में ट्विटप पर इस तरह के ट्वीट्स फैन्स द्वारा किए जा रहे हैं...

  

12:12 (IST)18 Jan 2019
रंगीला राजा में डबल अवतार में नजर आ रहे गोविंदा

गोविंदा अपनी अधिकतर फिल्मों में डबलरोल में नजर आए हैं। ऐसे में एक बार फिर से गोविंदा दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डबलडोज लाए हैं। जी हां, फिल्म में गोविंदा डबल रोल निभा रहे हैं।

11:55 (IST)18 Jan 2019
'वाय चीट इंडिया' में क्या कर रहे हैं इमरान

फिल्म में इमरान का किरदार देश के कई विद्यार्थियों को शॉर्टकट दिखा कर इंडिया को चीट करते दिखाई दे रहा है। फिल्म का बेस है -करप्शन। सौमिक सेन के निर्देशन में बनी ‘वाय चीट इंडिया’ ऐसे व्यक्ति पर आधारित फिल्म है जो कि स्टूडेंट्स को कुछ एंटरेंस एक्जाम में प्रश्न पत्रिका लीक करा कर पास कराता है।

11:34 (IST)18 Jan 2019
सबसे कम कमाई कर सकती है गोविंदा की फिल्म!

अरशद की फिल्म 'फ्रॉड सैंया' को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग डे पर फिल्म करीब 1 से 2 करोड़ रुपए कमा सकती है। वहीं रंगीलाराजा को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।

11:31 (IST)18 Jan 2019
इतना कमा सकती है 'वाय चीट इंडिया'

अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया अपने ओपनिंग डे पर 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कुल 18 करोड़ के बजट से बनाई गई है।

11:30 (IST)18 Jan 2019
अरशद वारसी की 'फ्रॉड सैंया' देखने पहुंच रहे फैन्स

अरशद वारसी की फिल्म 'फ्रॉय सैंया' का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अरशद की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की होती है। ऐसे में फैन्स इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

 

11:22 (IST)18 Jan 2019
कई दर्शक नहीं देख पा रहे रंगीला राजा..

तो वहीं कई जगहों पर रंगीला राजा सिनेमाघरों तक ही नहीं पहुंची है। ऐसे में फैन्स ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि रंगीला राजा उनके नजदीकी  थिएटर्स में क्यों नहीं आई...

11:19 (IST)18 Jan 2019
दर्शकों को रास नहीं आ रही रंगीला राजा

गोविंदा की फिल्म का भी उनके फैन्स को काफी इंतजार था। अब जाकर रंगीला राजा के माध्यम से गोविंदा सिनेमाघरों में आ गए हैं। लेकिन कुछ लोगों को गोविंदा की रंगीला राजा कुछ खास रास नहीं आई है...

11:11 (IST)18 Jan 2019
इमरान के फैन्स कर रहे थे वाय चीट इंडिया का इंतजार

फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ट्विटर पर फैन्स फिल्म वाय चीट इंडिया के लिए पलके बिछाए इंतजार करते नजर आए। तो कुछ फिल्म हिट होने की दुआ देते दिखे..।

11:08 (IST)18 Jan 2019
इमरान को देखे काफी वक्त हो गया, फैन्स हैं काफी एक्साइटेड

लंबे वक्त के बाद इमरान फिल्म वाय चीट इंडिया फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में दर्शक इमरान को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

10:58 (IST)18 Jan 2019
अरशद लाए 'फॉड सैंया'

अरशद वारसी की Fraud Saiyaan भी एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है। जैसा कि फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि फिल्म की कहानी एक भ्रष्ट पति की है। फिल्म में अरशद वारसी के अपोजिट सारा लॉरेन लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा सौरभ शुक्ला ने भी अहम रोल अदा किया है। फिल्म में एली अबराम का एक आइटम नंबर भी है। फिल्म का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है।

10:58 (IST)18 Jan 2019
सिनेमाघरों में हंसाने आई गोविंदा की 'रंगीला राजा'

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा दर्शकों को हंसाने के लिए ‘फ्रायडे’ के बाद ‘रंगीला राजा’ लेकर आए हैं। ‘रंगीला राजा’ ने 18 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

10:49 (IST)18 Jan 2019
एक साथ रिलीज हुईं ढेरों कॉमेडी जॉनर फिल्मेें, अब आपस में भिड़ रहीं...

 इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'वाय चीट इंडिया' सिनेमाघरों में आज यानी 18 जनवरी को दस्तक दे चुकी है। फिल्म में इमरान का किरदार देश के कई विद्यार्थियों को शॉर्टकट दिखा कर इंडिया को चीट करते दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही इस हफ्ते नामी सितारों की बहुत सारी फिल्में  रिलीज हुई हैं। गोविंदा की 'रंगीला राजा', राधिका आप्टे की 'बॉम्बेरिया' और अरशद वारसी की 'फ्रॉड सैंया' 18 जनवरी को सिनेमाघरों में आई है। ये सारी कॉमेडी जॉनर की फिल्में एक साथ आपस में भिड़ती दिख रही हैं।