Chalo Movie Review: साउथ के स्टार नागा शौर्य की फिल्म ‘चलो’ 2 फरवरी 2018 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नागा एक ऐसे कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं जिसे लड़ाई झगड़ा करने में बड़ा मजा आता है। फिल्म में हरि का किरदार निभा रहे नागा की एक्टिंग फिल्म में जबरदस्त है। दर्शकों को फिल्म में नागा का काम बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म में नागा शौर्य के अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म ‘चलो’ वैंकी कुडुमुला के निर्देशन में बनी है वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर उषा मुलपुरी हैं। फिल्म में म्यूजिक स्वरा सागर ने दिया है।

हरि (नागा शौर्य) हैदराबाद के एक कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र है। हरी को लड़ाई झगड़ा करना और दूसरों के पंगे में पड़ना पसंद है। कभी हरि पीटता है तो कभी हरि पिटता है। इसी क्रम में हरि के साथ कुछ ऐसा होता है जिससे वह मुसीबत में पड़ जाता है। वहीं फिल्म में हरि के माता-पिता हरि के इन रोज-रोज के झगड़ों से परेशान हो जाते हैं। इस बीच रजनीकांत का एक डायलॉग उन्हें प्रेरणा देता है, जिसके चलते वह अपने बेटे को तिरूपुर के एक गांव में भेज देते हैं। इस बीच वह तमिल और तेलुगू के कुलों के वाद-विवादों में फंस जाता है। यहां हरि की मुलाकात बबली कार्तिक (रश्मिका) से होती है। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। ऐसे में उनके प्यार के रास्ते में कई दुश्मन आ खड़े होते हैं।

फिल्म में नागा शौर्य की अदाकारी कमाल की है। फिल्म में नागा ने अपने कैरेक्टर में एक स्टूडेंट के तौर पर काफी एनर्जेटिक लग रहे हैं। फिल्म में रश्मिका का रोल भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में ऐसी लड़की की परिस्थिति दिखाई गई है जो प्यार और घरवालों के बीच में बंट जाती हैं। फिल्म ‘चलो’ एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म है।

https://www.jansatta.com/entertainment/