हाल ही में टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर हुए टीवी एक्टर रोहन मेहरा का कहना है कि उन्हें इस शो के जरिए एक परिपक्व व्यक्ति (मैच्योर) बनने में मदद मिली है। अपने एक बयान में रोहन ने कहा, “इस शो के जरिए मैं कई तरह से अपने विचारों में मैच्योरिटी महसूस कर रहा हूं। मैं अपने माता-पिता का लाडला था, लेकिन अब मैं एक इंडिपेंडेंट बना हूं। मैं अब रिश्तों की अहमियत समझने लगा हूं।”

टेलीविजन चैनल ‘कलर्स’ पर ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन के कंटेस्टेंट के तौर पर तीन महीने गुजारने के एक्सपीरियंस के बारे में रोहन ने कहा, “ये तीन महीने मेरे लिए उतार-चढ़ाव से भरे रहे। कुछ कड़वे पल मेरे लिए जिंदगी बदलने वाले अनुभव रहे।”

रोहन ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ‘बिग बॉस’ के घर में आने का सही फैसला लिया और पूरी दुनिया को असली रोहन की पर्सनैलिटी दिखा पाया।” टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान बनाने वाले रोहन ने ‘बिग बॉस’ के घर से आखिरी समय में बाहर निकलना निराशाजनक बताया।

रोहन ने ‘बिग बॉस’ के घर में अपनी को-कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वह एक विजेता बनकर घर से बाहर निकलें।