सीबीएफसी के दिशा-निर्देश के खिलाफ भले ही कई निर्देशकों ने हाल ही में आवाज उठाई हो लेकिन निर्देशक शूजित सरकार का कहना है कि उनके सेंसर बोर्ड के साथ कभी कोई मतभेद नहीं रहे और उन्होंने उनकी फिल्मों के साथ हमेशा अच्छा ‘व्यवहार’ किया है। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के कई निर्देशकों के साथ उनकी फिल्मों से कई दृश्यों को हटाने की मांग के चलते काफी मतभेद हुए हैं। इन निर्देशकों का कहना है कि इन बदलावों से उनकी फिल्म की मूल भावना समाप्त हो जाती है। हालांकि शूजित का कहना है कि उन्होंने बोर्ड से कभी आपत्तियों का सामना नहीं किया। शूजित ने ‘यहां’, ‘विक्की डोनर’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
फिल्मकार ने कहा, ‘मैंने चार फिल्में की है और सभी संवेदनशील विषयों पर आधारित थी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने किसी भी फिल्म पर कोई आपत्ति नहीं जताई । सेंसर बोर्ड को लेकर लोग बहुत सी बातें कहते हैं लेकिन मुझे ऐसी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। बोर्ड ने हमेशा फिल्म बनाने के पीछे हमारी भावनाओं को समझा है। हमारी भावनाएं सेंसर बोर्ड को लेकर सकारात्मक है। उन्होंने मेरी चार फिल्मों को प्रमाणित किया है और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया है।’
अपने प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘पिंक’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे शूजित को लगता है कि सीबीएफसी ने हमेशा उनके साथ अच्छा और सहयोगात्मक व्यवहार किया है। बोर्ड द्वारा ‘पिंक’ से कोई दृश्य हटाने का निर्देश दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमने बोर्ड को फिल्म दिखाई और उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। हमारी उनके साथ स्वस्थ चर्चा हुई।’
Read Also: अनुराग कश्यप बोले- सेंसर बोर्ड ने मेरा करियर सात साल तक रोक दिया था
निर्देशक-निर्माता फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ‘यू:ए’ श्रेणी का प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे । ‘पिंक’ एक कार्टून-ड्रामा थ्रिलर है। फिल्म का निर्देशन अनिरूद्ध राय चौधरी ने किया है। ‘पिंक’ 16 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।