आमिर की दंगल के धांसू पोस्टर के बाद अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अपमकिंग मूवी रईस का जबरजस्त पोस्टर आया है। लेकिन ये पोस्टर फिल्ममेकर्स की ओर से नहीं बल्कि इस बार शाहरुख के एक फैन ने बनाया है। जी हां, किंग खान के फैन राजेश घाडेघोंकर ने शराब की बोतलों से ‘रईस’ का एक ऐसा पोस्टर तैयार किया है जिसकी तारीफ किंग खान ने भी की।
शाहरुख ने इस पोस्टर पर रिट्वीट करते हुए कहा- कूल, वेरी कूल! पोस्टर डिजाइन करने वाले राजेश ने भी शाहरुख़ के ट्वीट को रीट्वीट किया है और कहा है कि वे जल्द ही इसे बनाने की प्रोसेस के बारे में भी बताएंगे। बता दें कि शाहरुख के इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से भी ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसे 22 हजार लोगों ने लाइक किया है। बता दें ‘रईस’ 26 जनवरी 2017 को रिलीज किए जाने की बात कही जा रही है।
Also Read: श्रद्धा कपूर को इस वजह से होने लगा love का अहसास, सीख रहीं गिटार और खेल रही बास्केटबॉल?
रईस फिल्म एक गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के जीवन पर बनाई गई है। बता दें कि पिछले दिनों लतीफ के बेटे ने फिल्म के खिलाफ पिटिशन भी दायर की थी जिसके बाद अहमदाबाद के एक कोर्ट ने शाहरुख के प्रॉडक्शन हाउस को नोटिस भेजा था। पिटिशन में उन्होंने उनके दिवंगत पिता को बदनाम करने की बात कही थी।
