हॉलीवुड एक्ट्रेस 23 साल की कारा ने बताया है कि उन्होंने 18 साल की उम्र में वर्जिनिटी खो दी थी। कारा जो इस वक्त सिंगर और सॉन्ग राइटर विंसेंट को डेटर कर रही हैं, उन्होंने बताया कि जब वो 16 साल की थीं तो डिप्रेशन में चली गई थीं। इस डिप्रेशन से बचने के लिए उन्हें दवाइयां दी गई थीं। लेकिन उन्हें वो दवाइयां खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उन्होंने बताया कि वो हर वक्त दवाइयां छोड़ने के बारे में सोचती थीं। एंटी डिप्रेशन गोलियां छोड़ने के बाद 18 साल की उम्र में उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी। उन्होंने बताया, जिस हफ्ते मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई मैं अजीब हालत में चली गई थी, मैंने झगड़ा किया, मैं रोई, खूब हंसी। वो मेरे लिए एक बेहतीन पल था मैं दोबारा चीजों को महसूस करने लगी थी। इसके बाद फिर मैं डिप्रेशन में गई थी, लेकिन अब परेशानियों को समझकर उन्हें निपटाना सीख रही थी। दवाइयों के सहारे जीने से बेहतर मेरे लिए खुद को समझना और संभालना था।

कारा ने बताया, मुझे दवाइयां बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। मेरे लिए बचपन का समय भी अच्छा नहीं रहा। मैं तब भी बहुत कठोर थी। मैं केवल मरना चाहती थी। जब मैं टीनएज में पहुंची तो हार्मोन्स में बदलाव आने लगे। स्कूल में बेहतर परफॉर्मेंस का दबाव बढ़ने लगा। इससे मैं दीमागी तौर पर बिल्कुल टूट सी गई थी।

उन्होंने बताया, मैं मरना चाहती थी, मैं सब कुछ संभाल नहीं पा रही थी। मुझे पता था कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं लेकिन फिर भी मैं मरना चाहती थी।