भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्मोत्सव में तीसरी बार स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘द बीएफजी’ की स्क्रीनिंग के लिए नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने प्रसिद्ध लेबनानी डिजाइनर एली साब का एक चमकीला गाउन पहना था। 42 वर्षीय अभिनेत्री ने इस खूबसूरत ड्रेस के साथ हीरे का सेट और अंगूठियां पहन रखी थीं।

Read Also: अभिषेक बच्चन ने सुनील ग्रोवर से लिया बीवी ऐश्वर्या के साथ FLIRT का बदला!

ऐश्वर्या ने इस दौरान हॉलीवुड अभिनेत्री ब्लैक लाइवली के साथ भी तस्वीर खिंचवायी। इससे पहले कान फेस्टिवल में ऐश्वर्या पहली बार कैमरे के सामने कुवैती डिजाइनर अली युनूस के एक जड़ाऊ गाउन में जबकि दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी डिजाइनर नईम खान के लाल रंग के खूबसूरत गाउन में दिखी थीं।

Read Also: Cannes में ऐश्वर्या राय ने रेड कारपेट पर ऐसे बिखेरा जादू

ऐश्वर्या ने पहली बार साल 2002 में कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। ऐश्वर्या लगातार 15वें साल कान में शिरकत कर रही हैं।

Read Also: ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी परछाई आराध्या का अनदेखा रूप

Read Also: ऐश्वर्या राय, रणदीप हुड्डा से मिलकर भावुक हुईं सरबजीत की बहन और पत्नी