अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 से पहले बाहुबली 2 के पास साउथ सिनेमा में सबसे मोटी कमाई करने का टैग था। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने बड़े पर्दे पर पुष्पा राज बनकर उनकी फिल्म का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ दिखाया। सवाल खड़ा होता है कि क्या री-रिलीज में प्रभास स्टारर बाहुबली 2 अपने ताज को दोबारा हासिल कर पाएगी या नहीं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

सिनेमा की दुनिया में किसी भी मूवी की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। पुष्पा 2 के बारे में बता दें कि इस फिल्म ने कुल 1374 करोड़ की कमाई की। खास बात यह है कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की कमाई का आंकड़ा बाहुबाली 2 से 30 करोड़ के आसपास ज्यादा है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या री-रिलीज में बाहुबली 2 इस अंतर को आसानी से दूर कर लेगी या नहीं।

सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने से पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 6 करोड़ के करीब की कमाई कर ली है। इस आधार से देखें, तो फिल्म के लिए पुष्पा 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा। खैर, इससे जुड़ा सही अंदाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फिर से दस्तक देने के बाद ही लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: OTT की इन 5 मस्ट वॉच सीरीज को भूलकर भी ना करें मिस, IMDb पर मिली 9 के पार रेटिंग

बाहुबली 2 के सामने एक बड़ी चेतावनी यह होगी कि री-रिलीज बाहुबली फ्रैंचाइजी की है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के दोनों पार्ट को एक ही में शामिल करके रिलीज किया है। इस वजह से यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स दोनों फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े को किस आधार पर बांटने वाले हैं। ऐसे में किसी एक फिल्म को बॉक्स ऑफिस का श्रेय देना संभव नहीं होगा। आसान तरीका यह होता है कि कुल कलेक्शन को दोनों फिल्मों के लिए आधा-आधा बांटा जाए। अगर ऐसा होता है, तो इसके लिए बाहुबली को री-रिलीज में करीब 60 करोड़ कमाने होगे और इसके बाद ही, बाहुबली 2 के हिस्से में 30 करोड़ आ पाएंगे।